29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के लिए जीते हैं पुरोहित : बिशप पॉल

समारोह. बसिया प्रखंड के संत अन्ना चर्च कोनवीर नवाटोली में पुरोहित अभिषेक बसिया(गुमला) : बसिया प्रखंड के संत अन्ना चर्च कोनवीर नवाटोली में सोमवार को पुरोहित अभिषेक हुआ. मौके पर रायकेरा के डिकन सुनील बाड़ा व नवाटोली के डिकन जयप्रकाश एक्का का पुरोहित अभिषेक किया गया. पवित्र तेल मालिश, हस्तारोपण, शांति चुंबन सहित सात धर्मविधियों […]

समारोह. बसिया प्रखंड के संत अन्ना चर्च कोनवीर नवाटोली में पुरोहित अभिषेक
बसिया(गुमला) : बसिया प्रखंड के संत अन्ना चर्च कोनवीर नवाटोली में सोमवार को पुरोहित अभिषेक हुआ. मौके पर रायकेरा के डिकन सुनील बाड़ा व नवाटोली के डिकन जयप्रकाश एक्का का पुरोहित अभिषेक किया गया.
पवित्र तेल मालिश, हस्तारोपण, शांति चुंबन सहित सात धर्मविधियों द्वारा पुरोहिताई अभिषेक कराया गया. मुख्य अधिष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पॉल लकड़ा थे, जिनकी अगुवाई में दोनों को पुरोहित अभिषेक की शपथ दिलायी गयी. दोनों पुरोहितों ने आजीवन समाज की सेवा, ईश्वर व बिशप के प्रति आज्ञाकारी बनने की शपथ ली.
बिशप ने अपने संदेश में कहा : पुरोहित कलीसिया के चरवाहा होते हैं. उनका पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित होता है. मानव जाति व समाज के लिए पुरोहित जीते हैं. खुशी होती है, जब कोई पुरोहित बनता है. समाज सेवा के लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है़ उन्होंने कहा कि पुरोहित जीवन कठिन डगर है.
आप ईश्वर पर विश्वास करते हुए आगे बढ़ें. जरूर आप समाज के अच्छे चरवाहा बन सकते हैं. इससे पहले बिशप व पुरोहितों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. प्रवेश नाच व गान के साथ बिशप को वेदी तक ले जाया गया, जहां बिशप की अगुवाई में पूजा पाठ हुआ. मौके पर विकर जनरल फादर सीप्रियन कुल्लू, फादर जेबियर एक्का, फादर प्रदीप, फादर नाबी, फादर किशोर, फादर समीर, फादर सुशील, फादर जेफ्रियस सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें