एसडीओ ने दो दिन के अंदर समस्या का समाधान करने का दिया आश्वासन
गुमला : गुमला प्रखंड के ग्राम गिंडरा कुम्हारटोली के राशन कार्डधारियों ने राशन सामग्री की मांग को लेकर गुरुवार को एसडीओ कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर राशन सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की. ज्ञापन की प्रतिलिपि गुमला डीसी को भी सौंपा गया है.
ललिता देवी, परिंदा देवी, फूलो देवी, शीला देवी, लालो देवी, सुकुन देवी, फूलपति देवी, प्रभा देवी, विमला देवी, देवधीरू महतो, जयंती देवी, उर्मिला देवी, बसंती देवी, सुखमइत देवी, जितन देवी, रोपन देवी, कालेश्वर देवी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि पहले राशन कार्ड बनने की समस्या थी. अब जब राशन कार्ड बन गया है, तो राशन दुकान से राशन सामग्री नहीं दी जा रही है.
कार्ड बनने के बाद वर्ष 2015 के अक्तूबर माह से ही चावल, गेहूं, केरोसिन, नमक, चीनी व धोती-साड़ी का वितरण होना था. लेकिन अक्तूबर माह की जगह नवंबर से सामग्री वितरण शुरू हुआ. यह अंतिम बार दिसंबर माह में मिला. इधर, पांच माह में राशन दुकान से एक बार भी राशन सामग्री नहीं मिली है. महिलाओं की समस्या सुनने के बाद एसडीओ ने दो दिन का समय मांगा. कहा कि दो दिन के अंदर आप लोगों की समस्या का समाधान होगा.