Advertisement
पानी दीजिए सर, नहीं तो सड़क पर उतरेंगे!
जल संकट से जूझ रहे लोगों ने डीसी से मांगा पानी गुमला शहर के वार्ड नंबर 11 शांति नगर में जल संकट गहरा गया है़ ज्यादातर चापानल व कुएं सूख गये हैं. लोग पानी के लिए भटक रहे हैं. नगर परिषद पानी उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रहा है़ इससे परेशान शांतिनगर के लोग […]
जल संकट से जूझ रहे लोगों ने डीसी से मांगा पानी
गुमला शहर के वार्ड नंबर 11 शांति नगर में जल संकट गहरा गया है़ ज्यादातर चापानल व कुएं सूख गये हैं. लोग पानी के लिए भटक रहे हैं. नगर परिषद पानी उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रहा है़ इससे परेशान शांतिनगर के लोग उपायुक्त के पास पहुंचे और पानी के लिए गुहार लगायी़
गुमला : गुमला शहर के वार्ड नंबर 11 स्थित शांति नगर में जल संकट गहरा गया है. क्षेत्र के अधिकतर चापानल व कुएं सूख गये हैं. दो बाल्टी पानी के लिए लोग सुबह शाम भटक रहे हैं. रात को भी पानी की जुगाड़ में लोग दूसरे मुहल्ले से पानी लाने के लिए घूमते नजर आ रहे हैं. लोगों की शिकायत है, नगर परिषद टैंकर से पानी नहीं दे रहा है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.
पानी नहीं मिलने से गुस्साये महिला, पुरुष व बच्चे गुरुवार को डीसी श्रवण साय के कार्यालय पहुंचे. महिलाओं ने डीसी सेपानी मांगा है. लोगों के डीसी कार्यालय पहुंचने की सूचना पर भाजपा के नेता भी पहुंचे. लोगों ने कहा : अगर पानी नहीं मिला, तो मजबूरन सड़क पर उतरना होगा. समस्या सुनने के बाद डीसी ने दूरभाष पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार से संपर्क किया और समस्याओं की जानकारी देते हुए टैंकर से पानीउपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
महिलाओं को दो बार काटना पड़ा चक्कर
गुरुवार को महिलाओं को दो बार डीसी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ा. महिलाएं जब पहली बार डीसी कार्यालय पहुंची, तो डीसी बैठक में थे. उस समय महिलाओं को यह कह कर लौटा दिया गया कि जनता दरबार मंगलवार को लगता है, इसलिए मंगलवार को आयें और समस्या बताइए़ इतना सुनने के बाद महिलाएं लौटने लगी.
समाहरणालय परिसर से निकलने के बाद महिलाएं लगभग 10 मिनट बाद भाजपा जिला अध्यक्ष सविंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार, संजय वर्मा व छोटे सोनी के साथ पुन: डीसी कार्यालय पहुंची, जहां भाजपा नेताओं के नेतृत्व में महिलाओं ने डीसी से मुलाकात की. सविंद्र सिंह ने कहा कि पेयजल की समस्या है. पानी नहीं मिला, तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. वार्ड नंबर 11 ड्राई जोन है. पानी की सख्त जरूरत है.
डीसी के आदेश की हो रही है अवहेलना
डीसी के आदेश की नगर परिषद अवहेलना कर रहा है. डीसी दो दिन पहले ही 20 वार्डों की स्थिति से अवगत हुए हैं और टैंकर से पानी आपूर्ति का निर्देश दिया है, लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. इसका खुलासा वार्ड नंबर 11 की महिलाओं की शिकायत से हुआ. महिलाओं ने बताया कि बुधवार की सुबह एक छोटे टैंकर से पानी दिया गया था, जो कुछ घरों में वितरण के बाद खत्म हो गया. इसके बाद दोबारा टैंकर से पानी नहीं दिया गया.
नप को पब्लिक की नहीं है चिंता, पार्टी की चिंता है
शिकायत के दौरान महिलाओं व भाजपा नेताओं ने बताया कि नगर परिषद को पार्टी की चिंता है, पब्लिक की नहीं. जनता पानी के लिए तरस रही है, लेकिन नप शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों के लिए पानी उपलब्ध कराने में व्यस्त है. वार्ड पार्षद भी इस कार्य में सुस्त हैं. महिलाओं के अनुसार, नप के पदाधिकारियों से पानी के संबंध में बात करते हैं, तो उन लोगों द्वारा कहा जाता है कि शादी-विवाह का समय है, पब्लिक से पहले शादी-विवाह में पानी देना जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement