29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोद डाला कब्र, नहीं मिला शव

एक लड़की के आरोप पर गुमला प्रशासन गुरुवार को करीब दो घंटे तक परेशान रहा़ पुलिस ने उसके नवजात बच्चे के शव को खोजने के लिए कब्र की खुदाई करायी, लेकिन शव नहीं मिला़ थक-हार कर खुदाई का काम बंद कर दिया गया़ लड़की ने आर्मी के एक जवान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है़ […]

एक लड़की के आरोप पर गुमला प्रशासन गुरुवार को करीब दो घंटे तक परेशान रहा़ पुलिस ने उसके नवजात बच्चे के शव को खोजने के लिए कब्र की खुदाई करायी, लेकिन शव नहीं मिला़ थक-हार कर खुदाई का काम बंद कर दिया गया़ लड़की ने आर्मी के एक जवान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है़ कहा है कि दुष्कर्म के बाद वह गर्भवती हो गयी़ उसने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसकी बाद में मौत हो गयी़
गुमला : गुमला प्रशासन गुरुवार को दो घंटे तक परेशान रहा, लेकिन नवजात का शव नहीं मिला. सिसई रोड स्थित पुग्गू नदी के समीप कब्र में तीन माह पहले नवजात के शव को दफनाया गया था, लेकिन प्रशासन द्वारा करायी गयी खुदाई में शव नहीं मिला. थक हार कर प्रशासन ने अभी खुदाई बंद कर दी है.
जानकारी के अनुसार, गुमला सदर थाना क्षेत्र के कांसीटोली निवासी कृष्णा उरांव पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. उसके खिलाफ महिला थाना में केस भी दर्ज हुआ है. कृष्णा अभी सिक्किम में आर्मी जवान है. लड़की ने आरोप लगाया था कि कृष्णा ने उसके साथ दुष्कर्म किया था, जिसके बाद वह गर्भवती हो गयी थी़ बाद में उसने एक बच्चे को जन्म दिया था़ लेकिन जन्म के डेढ़ माह बाद नवजात की मौत हो गयी थी और उसे नदी के किनारे दफना दिया गया था. अब जब लड़की ने आर्मी जवान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया, तो पुलिस डीएनए टेस्ट कराने के लिए नवजात के शव की तलाश रही है.
मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ सुनील चंद्र, सदर अस्पताल गुमला के तीन चिकित्सीय टीम डॉ एके उरांव, डॉ राजेश टोप्पो, डॉ एके अग्रवाल, पोस्टमार्टम कर्मी सुजीत कुमार, महिला थाना प्रभारी विमल कुमार श्रीवास्तव सहित कई कर्मचारी थे.
डीएनए टेस्ट के लिए की जा रही है कब्र की खुदाई : सीओ
सीओ सुनील चंद्र ने बताया कि प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फोरम सेक्सुवल ओफेनस एक्ट-2012 के वैज्ञानिक पद्धति से डीएनए टेस्ट के लिए नवजात बच्चे के शव को कब्र से निकालने के लिए खुदाई करायी जा रही है. लेकिन शव नहीं मिला है. शव मिलने के बाद डीएनए टेस्ट कराकर ही स्पष्ट हो सकता है कि बच्चा कृष्णा उरांव का ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें