सीएस ने कहा 1, 50, 422 बच्चों को पोलियो की
गुमला : स्वास्थ्य विभाग गुमला ने 19 जनवरी से 21 जनवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो दिवस में गुमला जिला से कुल एक लाख 50 हजार 422 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए गुमला जिला सहित सभी 12 प्रखंडों में कुल 954 बूथ बनाया गया है.
जिसमें गुमला शहरी क्षेत्र में 26 बूथ हैं. इसके अलावा 17 ट्रांजिट टीम व 33 मोबाइल टीम भी बनाया गया है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर शनिवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सीएस कार्यालय सभागार में सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा की अध्यक्षता में जिला सहित सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, चिकित्सा पदाधिकारियों, बीपीएम व संगणकों के बीच कार्यशाला हुआ.
सीएस ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 19 जनवरी को बूथ दिवस तथा 20 व 21 जनवरी को डोर-टू-डोर विजिट कर बच्चों को पोलियो की खुराक दिया जाना है. एसएमओ डॉ आरएन प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी प्रखंडों में 10 जनवरी को संबंधित प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी की देखरेख में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है.
प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों का विकेंद्रीकरण कर प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें. आरसीएच पदाधिकारी डॉ आरबी चौधरी ने बताया कि इस बार गुमला सहित पूरे देश को पोलियो मुक्त करना है. इसी के तहत गुमला जिला में भी कार्यक्रम करना है. इसका सत्यापन भी किया जायेगा. बैठक में एसीएमओ डॉ जेपी सांगा, डॉ योगेश शरण, डॉ नमिता लकड़ा, डॉ सुनामी होरो, डॉ विजयादशमी उरांव, डॉ राजेश उरांव, डीपएम समरेश सिंह आदि उपस्थित थे.