Advertisement
ईंट भट्ठा में काम करनेवाले बच्चे ‘पढ़ेंगे’
गुमला जिले से बाहर काम की तलाश में पलायन करने वालों बच्चों की सूची तैयार करने का निर्देश. जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं. उनकी सूची तैयार कर स्कूलों में दाखिला कराया जायेगा. दुर्जय पासवान गुमला : गुमला जिले के वैसे बच्चे जो गरीबी के कारण ईंट भट्ठा में काम करते हैं, उन बच्चों के […]
गुमला जिले से बाहर काम की तलाश में पलायन करने वालों बच्चों की सूची तैयार करने का निर्देश. जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं. उनकी सूची तैयार कर स्कूलों में दाखिला कराया जायेगा.
दुर्जय पासवान
गुमला : गुमला जिले के वैसे बच्चे जो गरीबी के कारण ईंट भट्ठा में काम करते हैं, उन बच्चों के लिए खुशखबरी है. अब वैसे बच्चों को प्रशासन स्कूल में दाखिला कराकर पढ़ायेगा. वैसे बच्चे, जो काम की तलाश में गुमला जिले से बाहर पलायन कर गये हैं, उन बच्चों की सूची तैयार कर उन्हें वापस लाया जायेगा. जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दिया है. ‘विद्यालय चलें, चलायें’ अभियान के तहत सभी बच्चों को स्कूल में नामांकन होगा.
डीसी श्रवण साय ने जिले के सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया है. इसमें उन्होंने ‘विद्यालय चलें, चलायें’ अभियान को सफल बनाते हुए बच्चों को स्कूलों में दाखिला कराने में सहयोग करने के लिए कहा है. डीसी ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया है. डीसी ने कहा है कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक, ग्राम शिक्षा समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सहयोग से बाल पंजी अद्यतन करें.
हरा व लाल रंग से चिह्नित करना है
डीसी ने कहा है कि विद्यालय के गांव शिक्षा रजिस्टर में 0 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का आंकड़ा संधारित किये जाते हैं. उसमें पांच वर्ष से अधिक एवं 14 वर्ष से ऊपर के बच्चों को क्रमश: हरा व लाल रंग से चिह्नित करते हुए नये नामांकन के लिए बच्चों की संख्या का आकलन करेंगे. विद्यालय के विगत शैक्षणिक सत्र 2015-16 के कक्षा एक से सात तक नामांकित सभी बच्चों का अगली कक्षाओं में वर्ग दो से आठ तक में प्रोन्नति सुनिश्चित करेंगे. इस निमित प्राथमिक विद्यालय के कक्षा पांच में पढ़ने वाले समस्त बच्चों को निकटतम स्कूल में कक्षा छह में नामांकन की जिम्मेवारी प्रधानाध्यापक की होगी.
बच्चे को फेल नहीं करना है
प्रत्येक माह पोषक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्षा पांच के प्रोन्नत होने वाले सभी छात्र-छात्रओं की सूची मध्य विद्यालय के प्रधान को उपलब्ध करायेंगे. इस निमित प्रधानाध्यापक जन्म तिथि एवं ग्राम का नाम मवि को उपलब्ध करायेंगे. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के आधार पर किसी भी बच्चे को एक ही वर्ग में रिपीट नहीं करना है. जो बच्चे विद्यालय से बाहर रह गये हैं, उसे भी चिह्नित करने का निर्देश दिया. इसके लिए विद्यालय के प्रधान, अभिभावक, एसएलएमसी सदस्य, ग्राम शिक्षा समिति, सीआरपी, बीआरपी के साथ बैठक कर गांव शिक्षा रजिस्टर पंजी का सत्यापन करायेंगे.
बच्चे बतायेंगे छूटे बच्चों का नाम
डीसी ने कहा है कि विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों की सही सही गणना करने के बाद उन को नामांकित करने के लिए रणनीति तैयार करेंगे. प्रत्येक विद्यालय के शिक्षक बच्चों से यह पता करेंगे कि कितने वैसे बच्चे छूट गये. जिनका नामांकन नहीं कराया गया है, वैसे अनामांकित बच्चों के पिता, अभिाभावक उनके गांव व टोला का पता लगाते हुए उनका नामांकन सुनिश्चित कराने की बातें कही.
आठ से अभियान
डीएसइ सच्चिदानंद तिग्गा ने कहा कि गुमला जिले में आठ से 30 अप्रैल तक स्कूल चलें चलायें अभियान चलेगा. शिक्षा विभाग के सचिव व डीसी से मिले निर्देश के बाद अभियान को सफल बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है
फरजी उपस्थिति बनाने पर कार्रवाई
कक्षा आठ से उत्तीर्ण छात्र-छात्रओं की सूची को वर्ग नौ में नामांकन के लिए अपने निकटतम उच्च विद्यालय को उपलब्ध करायेंगे. यह सुनिश्चित करेंगे कि एमडीएम में फर्जी आंकड़ा बढ़ाने के लिए बच्चों का नाम उपस्थिति पंजी में नहीं रहे. विद्यालय से बाहर रह गये 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को चिह्नित करते हुए उनके अभिभावक से मिल कर बच्चे का नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. विद्यालय में कक्षावार नामांकन के आधार पर प्रोन्नत के फलस्वरूप एवं नये नामांकन का लक्ष्य प्राप्त करना मुख्य उद्देश्य होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement