Advertisement
वेतन शुरू नहीं होने से परेशानी
नवनियुक्त शिक्षकों ने बैठक के बाद डीएसइ को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. गुमला : गुमला जिले के नवनियुक्त शिक्षकों ने शनिवार को पीएइ स्टेडियम में बैठक की. अध्यक्षता सुमित कुमार नंद ने की. मौके पर शिक्षकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. शिक्षकों ने कहा कि सभी शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में योगदान देकर बच्चों […]
नवनियुक्त शिक्षकों ने बैठक के बाद डीएसइ को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा.
गुमला : गुमला जिले के नवनियुक्त शिक्षकों ने शनिवार को पीएइ स्टेडियम में बैठक की. अध्यक्षता सुमित कुमार नंद ने की. मौके पर शिक्षकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. शिक्षकों ने कहा कि सभी शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में योगदान देकर बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक वेतन शुरू नहीं हुआ है.
इससे परेशानी हो रही है. शिक्षिकाओं को 10 किमी से अधिक दूरी पर स्थित स्कूलों में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. रास्ता भी खराब है, इससे आने-जाने में परेशानी हो रही है. बैठक के बाद शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा है. इसमें वेतन भुगतान करने, शिक्षकों का समायोजन करने, प्रखंडों में दो दिन की विशेष छुट्टी देने, स्वीकृत पदों के विरुद्ध नियुक्त हुए शिक्षकों का समायोजन करने व गृह प्रखंड में पदस्थापन करने की मांग की है़
नये शिक्षकों की समस्या को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल डीएसई से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की़ शिक्षक नेता रामचंद्र खेरवार व कमल उरांव के नेतृत्व में शिक्षक मिले और अपनी समस्याएं रखीं़ डीएसई ने कहा कि आप लोगों की जो समस्या है, उसे दूर किया जायेगा. मौके पर संजय कुमार, नूतन कुमारी कच्छप, रवींद्र, हंदु खड़िया, हरिहर उरांव सहित कई लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement