Advertisement
भ्रष्ट डीलरों का लाइसेंस रद्द हो
चर्चा. झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन का गुमला में खुला सम्मेलन, महेंद्र बोले जेएनएमयू ने केदार बगान में खुला सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें जिले भर से सैकड़ों किसान और मजदूर शामिल हुए. सभी ने अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की. गुमला : झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन (जेएनएमयू) गुमला के तत्वावधान में शुक्रवार को खुला […]
चर्चा. झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन का गुमला में खुला सम्मेलन, महेंद्र बोले
जेएनएमयू ने केदार बगान में खुला सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें जिले भर से सैकड़ों किसान और मजदूर शामिल हुए. सभी ने अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की.
गुमला : झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन (जेएनएमयू) गुमला के तत्वावधान में शुक्रवार को खुला सम्मेलन का आयोजन किया गया. डीएसपी रोड स्थित केदार बगान में आयोजित इस सम्मेलन में जिले भर के सैकड़ों की संख्या में किसान मजदूर शामिल हुए. सम्मेलन में मजदूरों ने खुल कर अपनी समस्याओं को रखा और प्रशासन व सरकार के समाधान की मांग की़ मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी. मौके पर यूनियन के जिला सचिव महेंद्र जेक्शन ने कहा कि डीलर अपने कार्डधारियों को तीन किग्रा अनाज कम देता है.
केरोसिन में भी प्रति कार्डधारी दो लीटर कटौती की जाती है, जबकि खाद्य सुरक्षा कानून के तहत प्रति व्यक्ति पांच किग्रा अनाज और चार लीटर केरोसिन देना है, लेकिन नियमों को ताक पर रख कर डीलर अपनी जेब गरम करने में लगे हुए हैं. राशन सामग्रियों की बाजार में खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है़ जिस कारण गरीबों को सरकारी योजना का सही से लाभ नहीं मिल रहा है.
वहीं अधिकारियों के पास शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. राज्य सरकार भी कालाबाजारी पर लगाम कसने में विफल साबित हो रही है. प्रशासन व सरकार को कालाबाजारी करने वाले डीलरों का लाइसेंस रद्द करने की जरूरत है.
इस समस्या का जल्द ही समाधान नहीं किया जाता है, तो सभी मजदूर आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी. सम्मेलन में किसान प्रवक्ता जुगल मुंडा ने खेतीबारी सहित सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से बताया़ सम्मेलन के बाद सीएम के नाम गुमला डीसी को आवेदन सौंपा गया. मौके पर झरना मिंज, राजकुंवारी देवी, गुलेंद्र उरांव, गंगाराम भगत, दक्षी कुमारी, जट्टा उरांव, भदर पहान, चापा उरांव व रामवतार साहू सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मजदूर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement