भरनो (गुमला) : गुमला के भरनो थाना क्षेत्र स्थित अताकोरा गांव के समीप ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी़ ट्रैक्टर में सवार 25 लोग घायल हो गये. घटना शनिवार सुबह की है़ घटना में हताहत सभी लोग अताकोरा गांव के रहनेवाले हैं. मृतकों में ट्रैक्टर मालिक सह चालक लखवा उरांव (45) व ग्रामीण बोड़ो उरांव (42) शामिल हैं. वहीं घायलों में बीरू उरांव, कली उराइन, बतिया उरांव और बिपैइत उराइन को रिम्स रेफर कर दिया गया है़ अन्य को भरनो अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया़
सरहुल पड़हा जा रहे थे : जानकारी के अनुसार, सिसई प्रखंड के सियांग गांव में सरहुल पड़हा समारोह का आयोजन किया गया था. अताकोरा गांव के लोग भाड़े पर ट्रैक्टर लेकर समारोह में शामिल होने जा रहे थे़ गांव से कुछ दूरी पर अताकोरा सरना के समीप चालक ने ट्रैक्टर पर से संतुलन खो दिया़ इससे ट्रैक्टर पलट गया.सूचना मिलने के बाद जिला परिषद सदस्य पूजा कुमारी अस्पताल पहुंची और घायलों का हाल-चाल लिया़