Advertisement
पांच लाख का इनामी माओवादी गिरफ्तार
रायडीह/चैनपुर : गुमला पुलिस ने भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर लापुंग थाना के बराइडीह निवासी सोमरा उरांव को गिरफ्तार किया है. वह सिमडेगा जोन का सबजोनल कमांडर था. अपने ससुराल पत्नी से मिलने चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ दरकाना गांव आया हुआ था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर दरकाना से उसे धर दबोचा. उसके ऊपर […]
रायडीह/चैनपुर : गुमला पुलिस ने भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर लापुंग थाना के बराइडीह निवासी सोमरा उरांव को गिरफ्तार किया है. वह सिमडेगा जोन का सबजोनल कमांडर था. अपने ससुराल पत्नी से मिलने चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ दरकाना गांव आया हुआ था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर दरकाना से उसे धर दबोचा.
उसके ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम का प्रस्ताव रांची में पुलिस मुख्यालय को भेजा गया था. सोमरा पर गुमला व सिमडेगा जिला के विभिन्न थानों में 22 मामले दर्ज है. वह कई बार पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में बच निकला था. अभी हाल में ही रायडीह के सुरसांग व पालकोट के डोम्बाबीरा गांव में मोबाइल टावर जलाने में वह शामिल था. रायडीह थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सोमरा अपना ससुराल ग्राम चैनपुर दरकाना कुरूमगढ़ आया हुआ है. इसी सूचना पर एएसपी पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
इसमें रायडीह थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह, चैनपुर थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी, सुरसांग थाना प्रभारी सिंघराय टुडू के द्वारा दरकाना स्थित उसके ससुराल से बुधवार की शाम गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि सोमरा रायडीह थाना का अप्राथमिक अभियुक्त है.
सोमरा के खिलाफ रायडीह, पालकोट, बसिया, सुरसांग व भरनो में कुल नौ मामले दर्ज हैं. सिमडेगा व कोलेबिरा में 13 मामले दर्ज हैं. इधर, एसपी भीमसेन टुटी ने बताया कि सोमरा के ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम का प्रस्ताव रांची भेजा गया था. सोमरा को गुप्त सूचना पर पकड़ा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement