21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

38 चर्चों में दौड़ी खुशी की लहर

गुमला : मदर टेरेसा को संत की उपाधि मिलेगी. इस घोषणा से गुमला धर्मप्रांत के लोग खुश हैं. मदर टेरेसा को संत की उपाधि देने की घोषणा की जानकारी मिलने पर धर्मप्रांत के सभी 38 चर्चों में खुशी की लहर दाैड़ गयी. गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पौल लकड़ा ने कहा कि संपूर्ण विश्व के […]

गुमला : मदर टेरेसा को संत की उपाधि मिलेगी. इस घोषणा से गुमला धर्मप्रांत के लोग खुश हैं. मदर टेरेसा को संत की उपाधि देने की घोषणा की जानकारी मिलने पर धर्मप्रांत के सभी 38 चर्चों में खुशी की लहर दाैड़ गयी. गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पौल लकड़ा ने कहा कि संपूर्ण विश्व के लिए यह खुशी की बात है कि मदर टेरेसा को संत की उपाधि मिलने वाली है.
मदर टेरेसा ने संपूर्ण जीवन लोगों की सेवा में गुजार दिया. मरणासन व्यक्तियों को अंतिम समय में भी सुख व शांति का अनुभूति करायी. लोगों को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. ख्रीस्तीय समाज आज भी मदर टेरेसा की तरह ही दीन-दु:खियों की सेवा करने का काम कर रहा है. गुमला में भी धर्म बहनों द्वारा अनाथालय संचालित कर अनाथ बच्चों को पालन-पोषण व शिक्षित करने का काम किया जा रहा है. विकर जनरल फादर सीप्रियन कुल्लू ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए मदर टेरेसा ने जो काम किया है. उसका यह फल है कि उन्हें संत की उपाधि मिलने वाली है. चैनपुर के फादर प्रकाश कुजूर ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए सबसे खुशी की बात है.
फादर रामू भिंसेंट मिंज ने कहा कि मदर टेरेसा को संत की उपाधि मिलना सारे मानव जाति के लिए खुशी की बात है. फादर इरेनसियुस मिंज ने कहा कि मदर टेरेसा को संत की उपाधि देने की घोषणा से ही खुश हैं. सिस्टर ललिता टोप्पो व सिस्टर निर्मला तिर्की ने कहा कि एक धर्म बहन (मदर टेरेसा) को संत की उपाधि के लिए चयन किया गया है. इससे विश्व के समस्त मानव जाति विशेष कर हम सभी धर्म बहनों में काफी खुशी है. समाज के सभी लोगों को मदर टेरेसा से प्रेरणा लेने और उनकी तरह ही समाज के दीन-दु:खियों व असहायों की सेवा करने के लिए आगे आने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें