Advertisement
युवक की हत्या कर सड़क पर फेंका शव
गुमला : गुमला सदर थाना क्षेत्र के कोयंजारा चटकपुर के सूरजनाथ बड़ाइक के बेटे पूरन बड़ाइक की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को गणेशपुर डीपा के समीप बीच सड़क पर फेंक दिया गया. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी है. पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन दो घंटा देर से पहुंची़ […]
गुमला : गुमला सदर थाना क्षेत्र के कोयंजारा चटकपुर के सूरजनाथ बड़ाइक के बेटे पूरन बड़ाइक की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को गणेशपुर डीपा के समीप बीच सड़क पर फेंक दिया गया. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी है.
पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन दो घंटा देर से पहुंची़ बताया जा रहा है कि पूरन बड़ाइक अपने रिश्तेदार के घर ढोढरीटोली गया था. इसके बाद वह बाइक से निकला, फिर नहीं लौटा.
अपराधियों ने लाठी-डंडा से पीटने के बाद पूरन की गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को गणेशपुर डीपा ले गये और बीच सड़क पर फेंक दिया़ उधर से गुजर रहे लोगों की नजर शव पड़ी़ स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि एक बाइक पर दो लोग थे. युवक (पूरन) को सड़क पर फेंकने के बाद बगल के घर से पानी मंगा कर उसे पिलाया.
इसके बाद दोनों भाग गये. युवक के पॉकेट से मोबाइल खरीदने का परची निकाल कर जांच करने के बाद पता चला कि युवक पूरन है़ सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को अपने साथ ले गयी़ अस्पताल में परिजनों ने शव की शिनाख्त की़ मृतक का भाई चरणनाथ बड़ाइक फौजी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement