पीएलएफआइ बंदी से दो करोड़ का व्यवसाय ठप रहा
160 बस, 500 छोटे वाहन
600 बॉक्साइट ट्रक नहीं चले
गुमला : गुमला जिले में बुधवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ का बंद असरदार रहा. बिहार में दो नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में पीएलएफआइ ने बंद बुलाया था. बंद शांतिपूर्ण रहा. कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग बंद के कारण डरे हुए थे. बताया जा रहा है कि नक्सली बंद से दो करोड़ रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ. गुमला से 160 बसें नहीं चली.
500 सवारी व पिकअप गाड़ी के पहिये थम गये़ बिशुनपुर व घाघरा इलाके में 600 से अधिक बॉक्साइट ट्रक नहीं चले. छोटी-बड़ी दुकानें बंद रहीं. बंद का खासा प्रभाव गुमला, बिशुनपुर, घाघरा, चैनपुर, डुमरी, जारी, रायडीह, पालकोट, बसिया, भरनो, सिसई व कामडारा इलाके में देखने को मिला. बंद के दौरान कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. अपने अपने क्षेत्रों में पुलिस गश्त करती नजर आयी.