बिशुनपुर : जमटी गांव में एक सप्ताह पहले नकुल यादव अपने दस्ते के साथ आया था. नकुल के जाने के बाद अचानक पुलिस को गांव में देख कर लोग अचंभित हो गये. एसपी भीमसेन टुटी व एएसपी पवन कुमार सिंह ने पूरे गांव का अवलोकन किया. आसपास के क्षेत्रों की जानकारी भी ली.
कहीं माओवादी गांव में तो नहीं है. इसकी भी जांच पुलिस ने की. एसपी ग्रामीणों से बात की़ उनकी स्थिति व माओवादियों के आने जाने के संबंध में पूछताछ की, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी़