Advertisement
एसडीओ ने की लुथेरान स्कूल की जांच
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर के लुथेरान हाई स्कूल की एचएम खुशमारेन मिंज ने मंगलवार को मैट्रिक के नौ छात्रों को परीक्षा लिखने नहीं दिया था़ इससे चैनपुर का मामला गरमा गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ जयप्रकाश झा ने स्कूल पहुंच कर मामले की जांच की़ उन्होंने जानकारी ली कि आखिर संत पीटर […]
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर के लुथेरान हाई स्कूल की एचएम खुशमारेन मिंज ने मंगलवार को मैट्रिक के नौ छात्रों को परीक्षा लिखने नहीं दिया था़ इससे चैनपुर का मामला गरमा गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ जयप्रकाश झा ने स्कूल पहुंच कर मामले की जांच की़ उन्होंने जानकारी ली कि आखिर संत पीटर उवि टोंगो के छात्रों को परीक्षा लिखने क्यों नहीं दिया गया.
दो घंटे तक एसडीओ स्कूल के अंदर घुस कर जांच करते रहे. कई लोगों से पूछताछ की. बताया गया कि जांच के क्रम में एसडीओ को कई खामियां मिली. एसडीओ ने परीक्षा नियमावली के तहत वीक्षक कार्य में लगे शिक्षकों के घोषणा पत्र की जानकारी ली. लेकिन केंद्राधीक्षक सह एचएम द्वारा किसी भी वीक्षक का घोषणा पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया.
परीक्षा केंद्र में उपस्थित एएसआई शैलेंद्र शर्मा व मजिस्ट्रेट पंकज कुमार से छात्रों को परीक्षा क्यों नहीं लिखने दिया गया, इस संबंध में पूछताछ की़ इसपर दोनों अधिकारियों ने कहा कि कई बच्चे पांच मिनट, तो कई बच्चे 20 मिनट देर से परीक्षा सेंटर पहुंचे थे. लेकिन स्कूल की एचएम द्वारा उन्हें परीक्षा लिखने से वंचित रखा गया़ जबकि मजिस्ट्रेट ने भी एचएम से बच्चों को परीक्षा लिखने देने की अनुमति देने के लिए कहा था.
इसके बाद भी एचएम ने किसी की नहीं सुनी. इधर, एसडीओ की जांच के दौरान अंचल के पहुंचे पत्रकारों को एचएम खुशमारेन मिंज ने स्कूल के अंदर आने से रोक दिया़ एसडीओ ने कहा कि जांच रिपोर्ट बना कर वरीय अधिकारियों व परीक्षा नियंत्रक को सौंपी जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement