Advertisement
बेटे के अपहरण का आरोप सीडब्ल्यूसी से शिकायत
घाघरा : थाना क्षेत्र के पुटो रोड निवासी मंगरी उरांव ने सीडब्ल्यूसी न्यायपीठ को आवेदन सौंपा है. इसमें उन्होंने चुगलू खंभा गांव के गौरीचंद बड़ाइक पर अपने बेटे प्रेमचंद उरांव के अपहरण का आरोप लगाया है. मंगरी ने कहा है कि पांच साल पहले उसके बेटे को गौरीचंद नागपुर लेकर कहीं बेच दिया. इसके बाद […]
घाघरा : थाना क्षेत्र के पुटो रोड निवासी मंगरी उरांव ने सीडब्ल्यूसी न्यायपीठ को आवेदन सौंपा है. इसमें उन्होंने चुगलू खंभा गांव के गौरीचंद बड़ाइक पर अपने बेटे प्रेमचंद उरांव के अपहरण का आरोप लगाया है.
मंगरी ने कहा है कि पांच साल पहले उसके बेटे को गौरीचंद नागपुर लेकर कहीं बेच दिया. इसके बाद से वह लापता है. उन्होंने सीडब्ल्यूसी से अपने दस वर्षीय बेटे प्रेमचंद को सकुशल खोजने की गुहार लगायी है. मंगरी ने कहा है कि जब उसके बेटे को गौरीचंद दिल्ली में ले जाकर बेच दिया, तो वह घाघरा थाने में 15 दिन पहले आवेदन देने गयी, लेकिन पुलिस वालों ने थाना से भागा दिया़ और मानव तस्करों को थाना में बुला कर बातचीत कर उन्हें छोड़ दिया. मंगरी के अनुसार, पुलिस ने मानव तस्कर से सांठगांठ कर लिया है. जिस कारण उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि गौरीचंद ने प्रेमचंद को नागपुर में बेचा है. जब इसकी जानकारी मिली, तो नागपुर गयी, लेकिन वहां से भी उसके बेटे को गायब कर दिया गया. सीडब्ल्यूसी सदस्य संजय भगत ने कहा कि मामला प्रकाश में आया है.
अहतू थाने को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पत्र लिखा गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement