Advertisement
71 किलो गांजा बरामद
गुमला : गुमला पुलिस ने शहर के दो ठिकानों से छापामारी कर 71 किलो गांजा बरामद किया है. एक घर से 34 किलो व शहर के रीपोज रेस्ट हाउस से 37 किलो गांजा मिला है. पुलिस ने गांजा के साथ चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इसमें दो लोग बिहार राज्य के रहने वाले […]
गुमला : गुमला पुलिस ने शहर के दो ठिकानों से छापामारी कर 71 किलो गांजा बरामद किया है. एक घर से 34 किलो व शहर के रीपोज रेस्ट हाउस से 37 किलो गांजा मिला है. पुलिस ने गांजा के साथ चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इसमें दो लोग बिहार राज्य के रहने वाले हैं.
गांजा पैकेट में सील था और उसमें ओड़िया भाषा से लिखा हुआ था. गिरफ्तार आरोपियों में गुमला अरमई गांव के देवलाल साहू, शहर के डीएसपी रोड निवासी ईश्वर साहू, नवादा बेलाऊर के मुन्ना साह व नवादा गोडनाडीह के अरविंद कुमार राय है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार की रात को अरमई स्थित देवलाल साहू व रीपोज रेस्ट हाउस में छापामारी कर गांजा बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार एसपी भीमसेन टुटी को गुप्त सूचना मिली कि गुमला में गांजा का एक बड़ा खैप पहुंचा है. इसकी बिक्री करने की योजना है.
इस सूचना पर डीएसपी कपिंद्र उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. सबसे पहले पुलिस टीम अरमई गांव पहुंच कर देवलाल साहू के घर छापामारी की. घर से छिपाकर रखे 34 किलो गांजा मिला. जब पुलिस ने देवलाल से पूछताछ की, तो उसने अपने दामाद ईश्वर साहू द्वारा गांजा रखने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने डीएसपी रोड स्थित आवास से ईश्वर को गिरफ्तार किया. ईश्वर ने पूछताछ में रीपोज रेस्ट हाउस में और गांजा रखने व दो तस्करों के ठहरने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने रेस्ट हाउस में पहुंच कर गांजा बरामद करते हुए मुन्ना व अरविंद को पकड़ा.
गांजे की कीमत साढ़े तीन लाख है : रविवार के देर शाम को एसपी भीमसेन टुटी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर 71 किलो गांजा बरामद किया है. बाजार में इसका रेट चार से पांच हजार रुपये किलो है. इस हिसाब से गांजा का दाम साढ़े तीन लाख रुपये है. एसपी ने कहा कि पुलिस टीम की मेहनत से यह सफलता मिली है. टीम में डीएसपी कपिंद्र उरांव, थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा, अनि प्रभात कुमार, किसुन मुरमू, सअनि बबलू बेसरा, नंदकिशोर सिंह, हवलदार चंद्रिका प्रसाद यादव, मंगरा टुडू, नवलेश कुमार सिंह, मनोज कुमार महतो व कुलदीप राय थे.
19 किलो गांजा बोकारो में बेचा : तस्कर मुन्ना व अरविंद 90 किलो गांजा लेकर बेचने निकले थे. पुलिस के अनुसार तस्करों ने 19 किलो गांजा बोकारो जिला में बेचा था. ग्राहक नहीं मिलने के कारण 71 किलो गांजा को गुमला लेकर बेचने आ गये.
ये लोग रीपोज रेस्ट हाउस में बांस का व्यापारी बता कर किराये में रह रहे थे. ये लोग गांजा के छोटे पैकेट भी बनाकर रखे थे. ताकी ग्राहक सेट कर सभी बड़े पैकेट को बेचा जा सके. एसपी ने कहा कि तस्करों से पूछताछ चल रही है कि ये लोग कहां से गांजा लेकर चले थे और इसके पीछे और कौन कौन लोग हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement