Advertisement
दोनों बहनों को सीडब्ल्यूसी ने लिया संरक्षण में
गुमला : गुमला प्रखंड के सकरपुर गम्हरिया गांव की 12 वर्षीय अनीमा व छह वर्षीय राखी को सीडब्ल्यूसी न्यायपीठ ने अपने संरक्षण में ले लिया है. दोनों बहनों को डीएसपी रोड स्थित बाल गृह में रखा जायेगा. यहां दोनों अन्य लड़कियों के साथ पढ़ाई करेंगी. हिमाचल प्रदेश में पिता की मौत व मां के दिव्यांग […]
गुमला : गुमला प्रखंड के सकरपुर गम्हरिया गांव की 12 वर्षीय अनीमा व छह वर्षीय राखी को सीडब्ल्यूसी न्यायपीठ ने अपने संरक्षण में ले लिया है. दोनों बहनों को डीएसपी रोड स्थित बाल गृह में रखा जायेगा. यहां दोनों अन्य लड़कियों के साथ पढ़ाई करेंगी. हिमाचल प्रदेश में पिता की मौत व मां के दिव्यांग होने के बाद दोनों बहनों ने गरीबी की बात कहते हुए पढ़ाई की गुहार लगायी थी.
इस समाचार को प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ छापा था. समाचार छपने के बाद सीडब्ल्यूसी ने दोनों बहनों को अपने संरक्षण में ले लिया है. बुधवार को मां क्लोस्टिका मिंज व समाजसेवी रोपना उरांव के साथ दोनों बहनें गुमला पहुंची. वे लोग सीडब्ल्यूसी कार्यालय गये. यहां सीडब्ल्यूसी की चेयरमैन तागरेन पन्ना, सदस्य धनंजय मिश्र व संजय भगत ने दोनों बहनों से बातचीत की. उनकी पढ़ने की इच्छा के बारे में जानकारी ली. इसके बाद दोनों को बाल गृह में रखा गया. तागरेन पन्ना ने कहा कि अभी दोनों बहनों की उम्र कम है.
जब वे दोनों पढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार हो जायेंगी, तो स्कूल में दाखिला कराया जायेगा. इधर, अनीमा व राखी की मां क्लोस्टिका ने कहा कि उसकी बेटियां पढ़ लिख जाये, बस यही इच्छा है. समाजसेवी रोपना उरांव ने कहा कि प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद दोनों बहनों को आश्रय मिल गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement