Advertisement
जंगल से टॉर्च व दो मोबाइल मिले
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर के मिशन बैंक में 5.50 लाख रुपये की लूटपाट के बाद गुमला पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दी है. एसपी भीमसेन टुटी खुद चैनपुर पहुंचे व मामले की जांच की. साथ में डीएसपी कपिंद्र उरांव भी थे. पुलिस ने चर्च से सटे आसपास के इलाकों का सर्च ऑपरेशन […]
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर के मिशन बैंक में 5.50 लाख रुपये की लूटपाट के बाद गुमला पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दी है. एसपी भीमसेन टुटी खुद चैनपुर पहुंचे व मामले की जांच की. साथ में डीएसपी कपिंद्र उरांव भी थे. पुलिस ने चर्च से सटे आसपास के इलाकों का सर्च ऑपरेशन भी चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान बरटोली जंगल के समीप से पुलिस ने टॉर्च, दो मोबाइल, खून से लगा गमछा व गंजी बरामद की है.
गमछा व गंजी में एक अपराधी का खून लगा है. बताया जा रहा है कि लूटपाट के दौरान दरवाजा तोड़ते समय एक अपराधी का हाथ कट गया था. अपराधी ने पुरोहितों का गमछा व गंजी ले लिया और खून को उसी से पोंछा है. एसपी चैनपुर पहुंचने के बाद डीन फादर पीटर तिर्की व अन्य लोगों से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली. एसपी ने कहा कि अपराधी लगभग डेढ़ घंटे तक रुक कर लूटपाट की है. उस समय कैंपस में अन्य लोग भी थे.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अपराधी डेढ़ घंटा रुके थे. अगर चर्च के किसी भी एक सदस्य द्वारा पुलिस को सूचना दी जाती, तो सभी अपराधी रंगे हाथों पकड़े जाते. अपराधियों के भागने के बाद भी तुरंत पुलिस को सूचना नहीं दी गयी. तीन घंटा विलंब से सूचना पुलिस को दी गयी. इस कारण अपराधियों को भागने का पूरा मौका मिल गया. अगर समय से सूचना मिलती, तो निश्चित रूप से अपराधी पकड़े जाते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement