गुमला : गुमला में भाकपा माओवादी फिर संगठन विस्तार में जुट गये हैं. इसके लिए चैनपुर प्रखंड के सिविल व कुरुमगढ़ में माओवादियों ने बैठक भी की है. संगठन के विरुद्ध काम करने वाले कई लोगों को चेताया है. एक परिवार फुदू मुंडा को गांव से निकाल दिया है. इनपर पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाया है. वहीं गुमला व सिमडेगा जोन की जिम्मेवारी जोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव को मिली है.
कमान संभालते ही बुद्धेश्वर पहले संगठन के विरुद्ध काम कर रहे लोगों को चिह्नित कर रहा है, क्योंकि 10 महीने तक पुलिस माओवादियों पर हावी रही है, जिससे माओवादी बैकफुट पर चले गये थे. 10 माह के अंदर शीर्ष नेता सिलवेस्टर के मारे जाने व सबजोनल कमांडर प्रसाद लकड़ा, कमांडर सुशील गंझू व दिलबर नायक के पकड़े जाने के बाद माओवादियों का मनोबल गिर गया था. माओवादी कमांडर अपने-अपने दस्ते के साथ अलग-अलग हो गये थे. बुद्धेश्वर खुद पालकोट व सिमडेगा के बॉर्डर में चला गया था, लेकिन इधर एक माह पहले वह वापस सिविल व कुरुमगढ़ इलाके में दस्ते के साथ घुस आया है. अब वह संगठन को मजबूत करने के लिए इधर-उधर भटके सदस्यों को जोड़ने का प्रयास कर रहा है. बुद्धेश्वर का साथ एरिया कमांडर रंथु उरांव व बीरबल उरांव दे रहा है.
लजीम को मिली सदस्यता
बुद्धेश्वर के कहने पर समाज सेवी शैलेश तिवारी की हत्या करने वाले लजीम अंसारी को माओवादी में सदस्यता मिल गयी है. तीन महीने से उसने संगठन के लिए कई काम किये हैं. सूचना है कि उसे संगठन में एरिया कमांडर बनाया जा सकता है. संगठन में कुछ सदस्यों को जिम्मेवारी देने को लेकर भी बैठक हुई है.
कुरुमगढ़ नया थाना बना है
कुरुमगढ़ इलाके से माओवादियों को काफी हद तक सफाया करने के बाद पुलिस ने कुरुमगढ़ को नया थाना बनाया है. ऐसे अभी चैनपुर में ही थाना का संचालन हो रहा है. कुरुमगढ़ में नया थाना भवन बनना है, लेकिन माओवादी गतिविधि तेज होने के बाद थाना भवन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है, क्योंकि माओवादी शुरू से ही थाना भवन का विरोध कर रहे हैं.
10 माह तक उठाया नुकसान
– मुठभेड़ में दो माओवादी सिलवेस्टर व दीपक मारे गये.
– कमांडर प्रसाद, दिलबर, ¨बदेश्वर, पुन्नू सिंह गिरफ्तार.
– विभिन्न इलाकों से 15 माओवादियों को गिरफ्तार किया.
– मुठभेड़ व गिरफ्तारी में 22 बड़े हथियार बरामद हुआ.
– माओवादियों के पास से 657 गोली बरामद किया गया.
– माओवादियों का 343 डेटोनेटर पुलिस ने बरामद किया है.
– छिपा कर रखे गये 343 पीस डेटोनेटर बरामद किया गया.
– आइइडी व हैंड ग्रेनेड बम 101 पीस बरामद किया गया.
– बम बनाने के लिए रखा गया 100 किलो बारूद बरामद.
– 400 मीटर कोडलेस वायर बरामद किया गया है.