गुमला : आइसीएल के राज्य सचिव सह झारखंड प्रदेश मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि पूरे राज्य में मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है. उन्हें निर्धारित मजदूरी नहीं मिल रही है. सरकार मजदूरों की समस्या को लेकर गंभीर है. फरवरी माह में मजदूरों के हक व अधिकार की मांग को लेकर गुमला में विराट धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. श्री सिंह गुमला दौरा के क्रम में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री सिंह डीसी श्रवण साय से मुलाकात किये.
पहले तो गुमला में आने पर डीसी का स्वागत किया, वहीं बसिया प्रखंड में कम मजदूरी मिलने की शिकायत को लेकर ज्ञापन सौंपा. डीसी समस्याओं से अवगत हुए. राजेश सिंह ने कहा कि अभी मैं लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहा हूं. जहां-जहां भवन व सड़क निर्माण के अलावा अन्य विकास के काम हो रहे हैं, वहां मजदूरों को मिल रही मजदूरी की जानकारी ली है. कई स्थानों पर मजदूरी दर कम मिल रहा है. उन्होंने बसिया प्रखंड में महिला मजदूरों को 120 रुपये मजदूरी भुगतान होने की बात कही है.
श्री सिंह ने कहा है कि अगर मजदूरों के हक व अधिकार को इस प्रकार ठेकेदार लूटते रहे. तो मजबूर होकर विकास कार्यों को ठप कराया जायेगा. जबतक मजदूरों को उनका अधिकार नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि गुमला के अलावा सिमडेगा, खूंटी, रांची के कई स्थानों पर मैं भ्रमण किया. सभी जगह मजदूर संगठन को मजबूत किया जा रहा है. बहुत जल्द जिला व प्रखंड स्तर पर कमेटी का गठन होगा.