29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंवानी पड़ी जान

थाना प्रभारी को हटाने व मुआवजा की मांग घाघरा : घाघरा पुलिस की थोड़ी सी चूक के कारण युवा व्यवसायी राजेश कुमार साहू की जान चली गयी. परिजनों के अनुसार राजेश को पहले से धमकी मिल रही थी. उसने जानमाल की क्षति की आशंका को लेकर घाघरा पुलिस से लिखित कंप्लेन किया था. एफआइआर दर्ज […]

थाना प्रभारी को हटाने व मुआवजा की मांग
घाघरा : घाघरा पुलिस की थोड़ी सी चूक के कारण युवा व्यवसायी राजेश कुमार साहू की जान चली गयी. परिजनों के अनुसार राजेश को पहले से धमकी मिल रही थी. उसने जानमाल की क्षति की आशंका को लेकर घाघरा पुलिस से लिखित कंप्लेन किया था. एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की भी मांग की थी, लेकिन पुलिस ने जांच का बहाना बना कर कोई कार्रवाई नहीं की.
जिसका नतीजा रहा कि मंगलवार की रात को अपराधी दुकान में घुस कर राजेश को गोली मार दिये. दो साल पहले भी गांव के विजय कुमार की इसी प्रकार हत्या हुई थी. कई बार यहां के लोगों पर अपराधी हमला कर चुके हैं. इससे टोटांबी के लोग आक्रोशित हैं.
मृतक राजेश के पिता अजरुन साहू ने प्रशासन के सामने कहा. अपराधी बेलगाम हो गये हैं. टोटांबी में व्यवसाय बंद कर अब दूसरे स्थान पर रहेंगे. घर जमीन भी बेचने की बात कही. लोगों का आरोप है, जब से राजेंद्र रजक को घाघरा का थानेदार बनाया गया है. इस क्षेत्र में अपराधी व उग्रवादी बेलगाम हो गये हैं. लोगों ने दूसरे थाना प्रभारी की मांग की है.
जरूरी हो गया है पुलिस पिकेट
टोटांबी अपराध व उग्रवाद के दृष्टिकोण से प्रमुख जोन बन गया है. यहां बड़ा बाजार लगता है. छोटा गांव है, लेकिन व्यवसाय के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. बगल में खरका व चपका गांव है. अपराधी आराम से इस क्षेत्र में क्राइम करते हैं. पहले भी लोगों ने पुलिस पिकेट की मांग की थी. पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन अब जिस प्रकार अपराध हो रहा है. टोटांबी में पुलिस पिकेट जरूरी हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें