Advertisement
खाई में गिरा टेंपो मिठाई लूटने लगे बच्चे
गुमला : गुमला से छह किमी दूर तेलगांव कोनाटोली घाटी में शुक्रवार की शाम को संतुलन खोने से एक टेंपो खाई में गिर गया. टेंपो पर सवार मिठाई विक्रेता मनोज वर्मा, गुड्डू वर्मा व गोलू वर्मा घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इधर खाई में […]
गुमला : गुमला से छह किमी दूर तेलगांव कोनाटोली घाटी में शुक्रवार की शाम को संतुलन खोने से एक टेंपो खाई में गिर गया. टेंपो पर सवार मिठाई विक्रेता मनोज वर्मा, गुड्डू वर्मा व गोलू वर्मा घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
इधर खाई में टेंपो के गिरते ही गांव के कई बच्चे मिठाई लूटने के लिए कूद पड़े. खाई में गिरे बालूसाही व अन्य मिठाई को चुनने के अलावा टेंपो में रखे मिठाई को भी निकाल कर ले गये. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कोनाटोली घाटी में पीसीसी सड़क बन गया है. लेकिन अभी तक गार्डवाल नहीं बना है. इस कारण आये दिन इस घाटी में सड़क हादसे होते हैं.
सड़क ढलान होने के कारण संतुलन खोने के बाद कोई भी खाई में ही गिरता है. जानकारी के अनुसार अंबाडाड़ में मकर संक्रांति के अवसर पर मेला लगा था. गुमला शहर के धोबी मुहल्ला निवासी मनोज अपने भाइयों के साथ मिठाई बेचने मेला जा रहा था. तभी घाटी में टेंपो का संतुलन खो गया और सभी लोग टेंपो के साथ नीचे गिर गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement