11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास में सक्रिय भागीदारी निभायें : राजा

गुमला : सांता पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में स्वयंसेवी संस्था आदिवासी महिला उत्थान केंद्र व नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा सप्ताह का उदघाटन हुआ. मुख्य अतिथि राजा गुप्ता ने कहा कि सांता पब्लिक स्कूल के बच्चों को देख कर लगता है कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन का […]

गुमला : सांता पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में स्वयंसेवी संस्था आदिवासी महिला उत्थान केंद्र व नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा सप्ताह का उदघाटन हुआ. मुख्य अतिथि राजा गुप्ता ने कहा कि सांता पब्लिक स्कूल के बच्चों को देख कर लगता है कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है.
उन्होंने स्कूली बच्चों को स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज परिवार देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की सलाह दी. प्रो बीएन पांडेय व प्रो भूषण महतो ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्त्रोत रहे हैं. कहा कि आज समाज में जाता पात छुआ-छूत विद्यमान है.
यह विकराल समस्या है. आप बच्चे अपने जीवन में मानव सेवा करने का निर्णय लें. आदिवासी महिला उत्थान केंद्र के सचिव हेमंत कुमार ने कहा कि युवा सप्ताह लगातार 12से 19 जनवरी तक चलेगा. सांता पब्लिक स्कूल शिक्षा दान महादान के तर्ज पर नि:शुल्क नामांकन ले रही है. साथ ही विद्यालय स्थापना काल से फ्री नामांकन लेती है.
मौके पर कक्षा प्रथम से छठवीं तक स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को पुरस्कृत किया गया. मौके पर जसिंता बेक, सुप्रिया श्रीवास्तव, वीणा देवी, शिल्पा कुमारी, पूनम उरांव, पूजा कुमारी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें