गुमला : सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मंगलवार को योजना बनाओ अभियान के तहत एक दिनी प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें शामिल गुमला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व ग्रामीणों को अभियान के तहत गांव-घर के विकास के लिए ग्रामसभा के माध्यम से बनाये जानेवाले विभिन्न प्रकार के जनोपयोगी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.
बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत योजना बनाओ अभियान ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है. इस अभियान के तहत ग्रामीण अपने संसाधनों, आजीविकाओं व जरूरतों पर आधारित संपूर्ण ग्राम विकास परियोजना बना सकते हैं.
इस योजना की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि ग्रामीण मिल-बैठ कर स्वयं योजना बनायेंगे और पारित होने के बाद कार्यस्थल पर स्वयं खड़े होकर पारदर्शी कार्य भी करायेंगे. चूंकि ग्रामीण क्षेत्र में कृषि पर निर्भर करनेवालों की आबादी अधिक है. इसलिए सिंचाई सुविधा की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दें. रोजगार के अभाव में क्षेत्र से पलायन भी होता है. योजना बनाओ अभियान में ऐसी योजनायें भी बनायें, जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिल सके और वे क्षेत्र से पलायन नहीं करें.
अभियान में वैसे योजनाओं को भी शामिल करें, जो पूर्व में छोटे कारणों से बंद पड़ा हुआ है, उसे भी पूर्ण करायें. ताकि गांव के लोगों को शत-प्रतिशत लाभ मिल सके. मौके पर बीडब्ल्यूओ गोपाल राम दास, बीपीओ गीता कुमारी सहित एनजीओ प्रदान व विकास भारती बिशुनपुर के प्रतिनिधि उपस्थित थे.