Advertisement
जलमीनार शुरू नहीं हुई, तो पानी को तरसेंगे लोग
दुर्जय पासवान गुमला : गुमला में अभी से जलस्तर घटने लगा है. वर्तमान में शहरी क्षेत्र में नागफेनी व खटवा नदी से पानी सप्लाई होती है. ये दोनों नदियां सूख चुकी हैं. फिलहाल दोनों नदी के बालू के नीचे जो पानी है, उसे पीएचइडी विभाग फिल्टर कर शहर में सप्लाई कर रहा है. शहर की […]
दुर्जय पासवान
गुमला : गुमला में अभी से जलस्तर घटने लगा है. वर्तमान में शहरी क्षेत्र में नागफेनी व खटवा नदी से पानी सप्लाई होती है. ये दोनों नदियां सूख चुकी हैं. फिलहाल दोनों नदी के बालू के नीचे जो पानी है, उसे पीएचइडी विभाग फिल्टर कर शहर में सप्लाई कर रहा है. शहर की आबादी 51368 है.
इसमें 9468 परिवार है. पानी शहर के पीएचइडी विभाग व बाजार टांड़ के जलमीनार में जमा करने के बाद सप्लाई की जा रही है. पाइप लाइन शहर के मुख्य मार्गों तक है.
अभी नई पाइप लाइन जलापूर्ति योजना फेज टू के तहत बिछायी गयी है. लेकिन नये पाइप लाइन से पानी सप्लाई शुरू नहीं हुई है. इस कारण अभी शहर के कुछ ही इलाके को ही पानी मिल रहा है. शहर में दो नये जलमीनार करमटोली व दुंदुरिया में बना है. अगर ये चालू हो जाये तो काफी हद तक शहरी क्षेत्र में जल संकट कम होगा. फरवरी माह में नये जलमीनार से पानी नहीं मिलेगा, तो मार्च, अप्रैल व मई माह में पानी के लिए शहर के लोग तरसेंगे. शहर के कई इलाके ड्राई जोन है. न कुआं है न चापानल. जहां चापानल है, वह भी खराब पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement