19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकृति की गोद में आज गुजरेगा दिन

खाने पीने के साथ होगी नाचने गाने की मौज मस्ती. गुमला : साल का पहला दिन, अर्थात एक जनवरी. आज जिले के लोग प्रकृति की गोद में खाने, पीने और घूमने का पूरा मजा लेंगे. यूं कहा जाये, तो प्रकृति की गोद में साल का पहला दिन गुजरेगा. जिले के सभी पिकनिक स्पॉट सज-धज कर […]

खाने पीने के साथ होगी नाचने गाने की मौज मस्ती.
गुमला : साल का पहला दिन, अर्थात एक जनवरी. आज जिले के लोग प्रकृति की गोद में खाने, पीने और घूमने का पूरा मजा लेंगे. यूं कहा जाये, तो प्रकृति की गोद में साल का पहला दिन गुजरेगा. जिले के सभी पिकनिक स्पॉट सज-धज कर तैयार है. जिले की सवा 10 लाख की आबादी नववर्ष को लेकर उत्साहित है.
कहीं पकवान बनेंगे, तो कोई रुखा सूखा खाकर नये साल का स्वागत करेगा. गुमला में दर्जनों पिकनिक स्पॉट हैं, जहां नववर्ष की खुशियां सपरिवार मना सकते हैं.
पग-पग पर हसीन वादियां. दक्षिणी कोयल व शंख नदी की इठलाकर बहती जलधारा. ऊंचे पहाड़. घुमावदार रोड. घने जंगलों के बीच बसे गांव. पहाड़ की चोटी पर सुंदर तालाब व हरे भरे पेड़. ऐसा लगता है कि गुमला जिले को प्राकृति ने खुद संवारा है. यहां की नैसर्गिक वातावरण बरबस ही सैलानियों को खीच लाती है. नववर्ष में पूरा गुमला पर्यटक स्थलों पर नजर आता है. कहीं नागपुरी, तो कहीं फिल्मी तो कहीं भोजपुरी फिल्मों की गीत पर युवक पहाड़ की कंदराओं, घने जंगल व नदियों के किनारे थिरकते नजर आयेंगे. गुमला में कई ऐसे पर्यटक स्थल है. जहां आसानी से घूमा जा सकता है. इसके लिए समय का ख्याल रखना जरूरी है. नजदीक के पर्यटक स्थल जैसे नागफेनी, पालकोट, बरिसा, सारू पहाड़, बिरसा मुंडा एग्रो पार्क, मरदा नदी में अपनी सुविधा के अनुसार पहुंचा जा सकता है.
नववर्ष को लेकर प्रशासन अलर्ट
गुमला जिले के सभी पिकनिक स्पॉटों में प्रशासन की नजर रहेगी. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. सभी प्रखंड के बीडीओ व थानेदार को पिकनिक स्पॉटों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है. वहीं जो खतरनाक जोन है. वहां से दूरी बना कर नववर्ष की खुशियां मनाने की अपील की गयी है.
जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट
सिसई में डोइसागढ़, नागफेनी कोयल नदी, पालकोट पंपापुर पहाड़, रायडीह प्रखंड में हीरादह, शंख नदी, चैनपुर में श्रीनगर नदी, जारी में श्रीनगर नदी, डुमरी में टांगीनाथ धाम, घाघरा में देवाकी, बसिया में बाघमुंडा, दक्षिणी कोयल नदी, गुमला में दुंदुरिया पार्क, जशपुर रोड पार्क, बरिसा टोंगरी, सारू पहाड़, आंजनधाम सहित कई पहाड़, जंगल व नदियां हैं.
अपनी सुरक्षा पर ध्यान दें : डीसी
उपायुक्त श्रवण साय ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि नववर्ष क खुशी मिलजुलकर मनायें. शराब न पीये, हुड़दंग न करें. सौहार्द्र वातावरण में नववर्ष को एक पर्व की तरह मनाये. गुमला में कई पिकनिक स्पॉट हैं. लेकिन अपनी सुरक्षा पर ध्यान दें. गहरे पानी व ऊंचे पहाड़ों पर सावधानी बरते. अपनी सुविधा के अनुसार ही पिकनिक स्पॉट जाये. मेरी और से गुमला जिले की समस्त जनता को नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं हैं. नया वर्ष हमारे लिए अच्छा हो. गुमला की तरक्की हो. प्रयास करेंगे कि जिले का संपूर्ण विकास हो.
शराबियों पर नजर रहेगी : एसपी
पुलिस अधीक्षक भीमसेन टुटी ने कहा कि नववर्ष को देखते हुए जिले के सभी थाना के पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है. सभी को निर्देश दिया गया है कि पिकनिक स्पॉट व मुख्य सड़कों पर गश्ती करें. जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि सभी स्पॉट पर पुलिस की तैनाती की जायेगी. शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. नागफेनी, बिरसा मुंडा एग्रो पार्क व दुंदुरिया पार्क पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. उन्होंने सभी लोगों से खुशी पूर्वक नववर्ष मनाने का अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें