गुमला : गुमला थाना के लट्ठा बरटोली गांव के भउला उरांव व फुलमनी देवी की चार साल की बेटी मनीता का अगवा कर लिया गया है. मंगलवार को मनीता जब घर पर थी, उसी समय उसे अगवा कर लिया गया.
अब पांच दिन हो गये, अभी तक मनीता का सुराग नहीं मिला. परिजन पांच दिन से मनीता को गांव-गांव घूम कर खोज रहे हैं. पर मनीता का पता नहीं चल रहा है.
फुलमनी देवी ने महुआटोली के मंगरा उरांव पर अपने बेटी को अगवा कर ले जाने का आरोप लगाया है. मंगरा भी अपने घर से गायब है. फुलमनी ने इसकी शिकायत शनिवार को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी गुमला से की है. उन्होंने कमेटी के लोगों से अपनी मासूम बेटी को खोजने की गुहार लगायी है.