Advertisement
धक्का देकर चढ़ाते हैं टेंपो
– घाघरा के रूकी व दीरगांव की सड़क पर नुकीले पत्थर के कारण होती है परेशानी घाघरा : घाघरा प्रखंड के रूकी व दीरगांव जाने की सड़क खराब है. सड़क पर नुकीले पत्थर निकले हुए हैं. इस सड़क पर थोड़ी चूक जानलेवा हो सकता है. वर्षों पूर्व यह सड़क बन रही थी. नक्सलियों ने काम […]
– घाघरा के रूकी व दीरगांव की सड़क पर नुकीले पत्थर के कारण होती है परेशानी
घाघरा : घाघरा प्रखंड के रूकी व दीरगांव जाने की सड़क खराब है. सड़क पर नुकीले पत्थर निकले हुए हैं. इस सड़क पर थोड़ी चूक जानलेवा हो सकता है. वर्षों पूर्व यह सड़क बन रही थी. नक्सलियों ने काम बंद करा दिया, जो अभी तक शुरू नहीं हुआ है. सड़क खराब रहने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है. सबसे ज्यादा परेशानी गांव के उन लोगों को होती है, जो हर रोज बाजार आना-जाना करते हैं.
दीरगांव जाने के मार्ग पर पहाड़ है. यहां टेंपो से यात्री उतर कर उसे धक्का देकर चढ़ाते हैं. इस पंचायत चुनाव में इसी सड़क को बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया था. लेकिन अधिकारियों की पहल पर विकास के लिए लोगों ने चुनाव में वोट दिया. अब लोगों की मांग है कि चुनाव के बाद पहले इस सड़क को बनाया जाये. छात्रा कुमारी शांति ने कहा : बहुत दिक्कत होती है.
अब तो इस सड़क पर चल कर आदी हो गये. लेकिन गिरने के बाद यहां घायल होना तय है. स्कूल जाने के क्रम में मैं कई बार साइकिल से गिर चुकी हूं. महादेव गोप ने कहा कि घाघरा आने-जाने में दिक्कत होती है. अगर सड़क बन जाये, तो परेशानी नहीं होगी. लेकिन प्रशासन नक्सली के डर से इलाके में आना नहीं चाहता. इसी कारण यह सड़क भी नहीं बन रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement