: : पोते के सहारे साइकिल पर, कोई लाठी टेक पहुंचे बूथ12 गुम 22 में सुगी देवी वोट डालने जाती12 गुम 23 में विकलांग वोटर वोट डालते हुएप्रतिनिधि, गुमलाअन्य मतदाताओं की तरह वृद्ध मतदाता भी मतदान करने में आगे रहे. वे भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभायी. भले ही वे सही से चलने-फिरने में असमर्थ हों, लेकिन गांव के विकास और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के खातिर हाथों में लाठी लिये जमीन पर टेकते हुए बूथ तक पहुंचे और स्वविवेक से मतदान किया. सुगी देवी : इनकी उम्र 95 वर्ष है. बिशुनपुर प्रखंड के जमटी गांव की रहनेवाली सुगी चलने-फिरने में असमर्थ हैं. वे अपने पोते के साथ साइकिल पर बैठ कर वोट डालने पहुंची थी. गांव का विकास और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की चिंता ने सुगी को वोट डालने के लिए पोते के सहारे साइकिल पर बूथ तक पहुंचा दिया. सुगी ने बताया कि हमरे मन कर जिंदगी कइसनो गुजरलक. अब हमर नाती-पोता मन कर जिंदगी के संवारएक हय. वोट डालब तो अच्छा नेता आवी आउर गांव-घर कर विकास करबंइ. सोहराई उरांव : ये घाघरा प्रखंड के सलगी गांव के रहनेवाले हैं. इनकी उम्र 98 वर्ष है. सही से चल नहीं सकते हैं. इसके बाद भी जमीन पर लाठी टेकते हुए सलगी के राजकीयकृत मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने जिला परिषद, मुखिया, पंसस व वार्ड के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोटा मारा. सोहराई कहते हैं कि पहली बार 23 साल के उम्र में विधायक के लिए वोट किये थे. इसके बाद से लगातार वोट कर रहे हैं. मांगो देवी : 95 वर्षीय मांगो घाघरा प्रखंड के चुंदरी गांव के रहनेवाली है. घर से मतदान केंद्र की दूरी लगभग एक किमी है. हाथ पर लाठी लेकर जमीन पर टेकते हुए मतदान करने पहुंची थी. ये कहती हैं कि गांव में चलने के लिए न तो सही से सड़क है और न ही पीने के साफ पानी की सुविधा है. पुराने नेताओं ने गांव के लिए कुछ नहीं किया. लेकिन नये नेता करेंगे. दो-तीन दिन पहले नये नेता लोग गांव आये थे. नेता लोग कह गये हैं कि चुनाव जीतेंगे तो गांव का विकास होगा. रोड बनेगा. पीने के लिए चापानल भी बनवा देंगे.
BREAKING NEWS
: : पोते के सहारे साइकिल पर, कोई लाठी टेक पहुंचे बूथ
: : पोते के सहारे साइकिल पर, कोई लाठी टेक पहुंचे बूथ12 गुम 22 में सुगी देवी वोट डालने जाती12 गुम 23 में विकलांग वोटर वोट डालते हुएप्रतिनिधि, गुमलाअन्य मतदाताओं की तरह वृद्ध मतदाता भी मतदान करने में आगे रहे. वे भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभायी. भले ही वे सही से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement