13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने पिता को मार डाला, बेटे ने नौकरी मांगी

वर्ष 2012 को माओवादियों ने मंडल महतो की हत्या कर दी थी गुमला : गुमला प्रखंड के पतगच्छा गांव निवासी दीपक कुमार व उसकी मां ने मंगलवार को डीसी दिनेशचंद्र मिश्र से मुलाकात की. दीपक ने डीसी को आवेदन सौंपते हुए सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की. कहा कि उसके पिता मंडल महतो को 18 […]

वर्ष 2012 को माओवादियों ने मंडल महतो की हत्या कर दी थी

गुमला : गुमला प्रखंड के पतगच्छा गांव निवासी दीपक कुमार व उसकी मां ने मंगलवार को डीसी दिनेशचंद्र मिश्र से मुलाकात की. दीपक ने डीसी को आवेदन सौंपते हुए सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की. कहा कि उसके पिता मंडल महतो को 18 अगस्त 2012 को नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. उस समय बोला गया था कि सरकारी नौकरी मिलेगी. इससे संबंधित कागज भी हमें मिला. लेकिन अभी तक नौकरी नहीं मिली है. दीपक स्नातक पास है. उसकी मां ने अपने अपने बेटे को नौकरी देने की मांग की. समस्या सुनने के बाद डीसी ने कहा कि आपको जरूर नौकरी मिलेगी, लेकिन पंचायत चुनाव संपन्न होने तक इंतजार करना पड़ेगा. चुनाव खत्म होने के बाद नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

पारा शिक्षक को हटाने की मांग

गुमला. घाघरा प्रखंड के चेचेपाट गांव के ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि गांव में सरकारी स्कूल है. लेकिन पारा शिक्षक कभी स्कूल नहीं आता है.

स्कूल में सिर्फ ठेकेदारी कराता है. इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. शिक्षकों द्वारा बच्चों को नहीं पढ़ाने से वे ठीक ढंग से हिंदी भी नहीं बोल पाते. अन्य विषयों में तो एकदम ही कमजोर हैं. इससे बच्चों के भविष्य के बारे में सोच कर चिंता लग रही है. समस्या सुनने के बाद डीसी ने कहा : बीडीओ को स्कूल भेज कर जांच करायेंगे. अगर वह नहीं पढ़ाता है तो उसे स्कूल से हटा कर किसी दूसरे शिक्षक को वहां रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें