13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑब्जर्वर ने चुनाव कार्यालय का निरीक्षण किया

ऑब्जर्वर ने चुनाव कार्यालय का निरीक्षण कियाफोटो (4) राजनीतिक कार्यालय का निरीक्षण करते चुनाव ऑब्जर्वर.कुड़ू (लोहरदगा). निर्वाचन आयोग द्वारा मनोनीत चुनाव ऑब्जर्वर हमीम अहमद ने मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के चुनाव कार्यालयों, मुख्य पथों में दो स्थानों पर बनाये गये चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों को कई दिशा-निर्देश दिया. साथ […]

ऑब्जर्वर ने चुनाव कार्यालय का निरीक्षण कियाफोटो (4) राजनीतिक कार्यालय का निरीक्षण करते चुनाव ऑब्जर्वर.कुड़ू (लोहरदगा). निर्वाचन आयोग द्वारा मनोनीत चुनाव ऑब्जर्वर हमीम अहमद ने मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के चुनाव कार्यालयों, मुख्य पथों में दो स्थानों पर बनाये गये चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों को कई दिशा-निर्देश दिया. साथ ही आदर्श आचार संहिता पालन करने की नसीहत दी. चुनाव ऑब्जर्वर हमीम अहमद दोपहर 12 बजे कुड़ू प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. कुड़ू बीडीअो महेंद्र छोटन उरांव के साथ राजनीतिक दलों के कार्यालयों का निरीक्षण में निकल गये. ब्लॉक मोड़ स्थित आजसू के चुनाव कार्यालय पहुंचे. मौके पर मौजूद आजसू जिला उपाध्यक्ष मुन्ना अग्रवाल, प्रखंड अध्यक्ष कलीम खान के साथ बातचीत की. समीप में स्थित झाविमो के चुनाव कार्यालय में मौजूद नेताअों को कई दिशा-निर्देश दिया. इसके बाद कांग्रेस के चुनाव कार्यालय पहुंचे वहां मौजूद कांग्रेसी नेताअों को कई निर्देश दिये. मस्जिद चौक के समीप स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय का निरीक्षण किया. कार्यालय निरीक्षण के बाद हेंजला पुलिस पिकेट के समीप बनाये गये चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. वहां मौजूद अधिकारी को कई दिशा-निर्देश दिये. इसके बाद उन्होंने बगिया के समीप बनाये गये चेकपोस्ट पहुंचे एवं 15 मिनट तक कई वाहनों की तलाशी करायी. कहा कि चुनाव में धनबल का प्रयोग नहीं होने दिया जयेगा. इसी के तहत चेकपोस्ट बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें