:::: जिले का विकास के लिए प्रतिबद्ध: बाबूलाल फोटो- एलडीजीए- 2 बाबूलाल का स्वागत करती महिलाएं. एलडीजीए-4 सभा को संबोधित करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. झारखंड विकास मोरचा द्वारा जमगांई, चट्टी, बमनडीहा, खिजरी, कुंदो, भंडरा में जनसभा का आयोजन किया गया. मौके पर पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोहरदगा जिला राज्य का सबसे पिछड़ा जिला की श्रेणी में आता है. सबसे छोटा जिला होने के बावजूद इसे पिछड़ने का मुख्य कारण कांग्रेस व आजसू के विधायकों का रहना है. कहा कि दोनाें पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने कभी भी क्षेत्र के विकास के प्रति ईमानदारी से पहल नहीं की. चुनाव आते ही दोनों दल के प्रतिनिधि चुनाव मैदान में आकर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. परंतु यहां की जनता इनके कारनामों से अवगत हो चुकी है. इनका सफाया तय है. कहा कि झाविमो के तरफ जनता का रुख देख दोनों पार्टियाें के लोग गुंडागर्दी पर उतर आये हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि बंधु तिर्की को वोट देकर जितायें, ताकि जिले को विकास की पटरी पर लाया जा सके. बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियां जनता को ठगने का काम किया है. ये दोनों पार्टियां जनविरोधी हैं. लोहरदगा जिला का प्रतिनिधित्व दोनाें पार्टियों के विधायकों ने किया है, लेकिन आज भी यहां सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याएं लोगों को परेशान कर रही है. लोगों को इन समस्याओं के समाधान के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. दोनाें दलों केे नेता अपने स्वार्थ सिद्धि के कारण जिले को बर्बाद कर दिया है. ये दोनो पार्टियां दिल्ली से संचालित होती है. जनविकास एवं जनकल्याण से इन्हें कोई देना नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की कि दोनों पार्टियों के झांसे में लोग न आयें. झाविमो प्रत्याशी को विजयी बना कर लोहरदगा के विकास में सहयोग करें. मौके पर नीलम यादव, हाजी उमर, जमील अंसारी, बलवीर देव, मुतुर्जा अंसारी, हुमन साहू, युनूस, राम कुमार सिंह, शिवप्रसाद साहू, संतोष गोप, दशरथ महली, जतन मुंडा, पूरन उरांव आदि मौजूद थे.
:::: जिले का विकास के लिए प्रतिबद्ध: बाबूलाल
:::: जिले का विकास के लिए प्रतिबद्ध: बाबूलाल फोटो- एलडीजीए- 2 बाबूलाल का स्वागत करती महिलाएं. एलडीजीए-4 सभा को संबोधित करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. झारखंड विकास मोरचा द्वारा जमगांई, चट्टी, बमनडीहा, खिजरी, कुंदो, भंडरा में जनसभा का आयोजन किया गया. मौके पर पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोहरदगा जिला राज्य का सबसे पिछड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement