10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतुर्थ चरण : बिशुनपुर व घाघरा में चुनाव कराना चुनौती

चतुर्थ चरण : बिशुनपुर व घाघरा में चुनाव कराना चुनौतीप्रतिनिधि, गुमलाचतुर्थ चरण का चुनाव चुनौती होगा. 12 दिसंबर को बिशुनपुर, घाघरा व सिसई में चुनाव है. लेकिन इसमें बिशुनपुर व घाघरा के कई गांवों में नक्सलियों के होने की सूचना है. ऐसे में प्रशासन के लिए इन दोनों प्रखंड में शांतिपूर्ण चुनाव कराना टफ होगा. […]

चतुर्थ चरण : बिशुनपुर व घाघरा में चुनाव कराना चुनौतीप्रतिनिधि, गुमलाचतुर्थ चरण का चुनाव चुनौती होगा. 12 दिसंबर को बिशुनपुर, घाघरा व सिसई में चुनाव है. लेकिन इसमें बिशुनपुर व घाघरा के कई गांवों में नक्सलियों के होने की सूचना है. ऐसे में प्रशासन के लिए इन दोनों प्रखंड में शांतिपूर्ण चुनाव कराना टफ होगा. तृतीय चरण में रायडीह इलाके में क्षति पहुंचाने में नाकाम रहे नक्सली घाघरा के विमरला व दीरगांव की ओर बढ़ सकते हैं. वहीं दूसरी ओर बिशुनपुर के कुमाड़ी, टेमरकरचा गांव में पहले से नक्सली बैठे हुए हैं. सूचना है कि मदन के नेतृत्व में दस्ता है. कुमाड़ी पुलिस के लिए अभेद इलाका है. इस कारण नक्सली यहां आराम से रह रहे हैं. अभी तक शांत बैठे नक्सली चतुर्थ चरण में कुछ कर सकते हैं. ऐसे पुलिस की रणनीति देखें तो इस चुनाव को भी शांतिपूर्ण पार लगाने में लगे हुए हैं. संभवत: घाघरा व बिशुनपुर के कई कलस्टर में मतदानकर्मियों को पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का यूज किया जा सकता है. इसके लिए प्रशासन द्वारा कलस्टर में हेलीपैड बनाने की योजना है. इसकी तैयारी शुरू भी हो गयी है. वहीं जिन इलाकों में नक्सलियों के होने की सूचना है. पुलिस उन इलाकों में अभियान शुरू कर दी है. जिससे मतदान के दिन नक्सलियों का मूवमेंट को रोका जा सके. एसपी भीमसेन टुटी व एएसपी पवन कुमार सिंह नक्सलियों के मंसूबों को फेल करने के लिए गुप्त रणनीति के तहत काम कर रहे हैं. 1058 प्रत्याशी चुनाव मैदान में चतुर्थ चरण के चुनाव में 1058 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इसमें वार्ड सदस्य के 532, मुखिया के 325, पंचायत समिति सदस्य के 179 व जिला परिषद के 22 प्रत्याशी हैं. जिनके भाग्य का फैसला 12 दिसंबर को 586 बूथों में होना है. इस चुनाव में कुल एक लाख 84 हजार 213 वोटर वोट डालेंगे. इसमें महिला वोटर 89 हजार 441 व पुरुष वोटर 94 हजार 772 है. अगर प्रखंडवार रिपोर्ट देंखे तो बिशुनपुर में 124 बूथ, घाघरा में 229 व सिसई में 233 बूथ बनेगा. इन तीनों प्रखंडों में मुखिया के कुल 46 सदस्यों का चुनाव करना है. वहीं वार्ड सदस्य के 586, जिला परिषद के पांच व पंचायत समिति सदस्य के 58 का चुनाव होना है.फिर मांगे हैं पांच-पांच बच्चेपंचायत चुनाव में व्यस्त प्रशासन के पीछे भाकपा माओवादी ने फिर बिशुनपुर प्रखंड के कई गांवों से बच्चे मांगे हैं. सूचना है कि कुमाड़ी, टेमरकरचा, कटिया व जमटी इलाके में कुछ दिन पहले नक्सली कमांडर मदन के नेतृत्व में दस्ता पहुंचा था. गांव के लोगों से बैठक करने की सूचना है. हालांकि अभी तक ग्रामीणों ने बच्चे नहीं दिये हैं. लेकिन नक्सलियों की मांग से ग्रामीण डरे हुए हैं. दूसरी और चैनपुर के तबेला गांव से कुछ बच्चों को उठा कर ले जाने की बात हो रही है, लेकिन पुष्टि नहीं हुई है. एसपी भीमसेन टुटी ने इन सब बातों से इंकार किये हैं.नकुल के सारंडा जाने की सूचनाभाकपा माओवादी का इनामी हार्डकोर नक्सली नकुल यादव अभी बिशुनपुर इलाके में नहीं है. सूचना मिल रही है कि वह प्रथम चरण के चुनाव के दौरान ही सारंडा निकल गया है. अभी उसके सारंडा में होने की सूचना है. नकुल के सारंडा जाने के बाद बिशुनपुर, गारू व लोहरदगा के बॉर्डर इलाके में मदन का दस्ता सक्रिय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें