Advertisement
गुमला में 64.50 % वोटिंग
गुमला : रायडीह, चैनपुर, डुमरी व अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. छिटपुट हंगामा व मारपीट को छोड़कर कहीं से बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. इन चारों प्रखंड में कुल 64.50 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें रायडीह में 66.87 प्रतिशत, चैनपुर में 61.21 प्रतिशत, जारी में 65.16 प्रतिशत व डुमरी में […]
गुमला : रायडीह, चैनपुर, डुमरी व अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. छिटपुट हंगामा व मारपीट को छोड़कर कहीं से बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. इन चारों प्रखंड में कुल 64.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.
इसमें रायडीह में 66.87 प्रतिशत, चैनपुर में 61.21 प्रतिशत, जारी में 65.16 प्रतिशत व डुमरी में 64.8 प्रतिशत मतदान हुआ है. पुलिस को डर था कि नक्सली बाधा पहुंचा सकते हैं. नक्सलियों ने बाधा पहुंचाने की तैयारी भी की थी, लेकिन प्रशासन की चुस्ती व पुलिस की गश्ती के कारण कहीं कुछ नहीं हुआ.
हालांकि डुमरी प्रखंड के बूथ नंबर 65 पर वोगस वोटिंग को लेकर हंगामा हुआ. थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. रायडीह प्रखंड के सोपो, लुरू, नीचे खटंगा, ऊपर खटंगा, मुरुमकेला, जादी गांव के बूथ में नक्सलियों ने वोट बहिष्कार का पोस्टर चिपकाया था. कई पोस्टर बूथ पर था. वहीं बूथ तक जानेवाले सड़क के किनारे पेड़ व घरों की दीवार पर भी पोस्टर चिपका दिया था. यहां तक कि कुछ प्रत्याशी के प्रचार पंपलेट पर भी पोस्टर चिपकाया हुआ था. नक्सलियों ने पोस्टर के माध्यम से वोट नहीं डालने का फरमान जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद सभी क्षेत्रों में अच्छी वोटिंग हुई है.
लोगों ने खुल कर वोट डाला है. इन चारों प्रखंड में 416 बूथ थे. जिसमें 405 बूथ अतिसंवेदनशील था. चुनाव को शांतिपूर्ण सफल करने के लिए प्रशासन ने 80 प्रतिशत नक्सल बूथों पर लाठीधारी जवान को तैनात किया था. वहीं बूथों पर मोबाइल पुलिस द्वारा गश्ती कराया जा रहा था. समाचार लिखे जाने तक नक्सली कहीं बाधा नहीं पहुंचा सके. यहां तक कि जहां पोस्टर साटा था. वहां भी 55 प्रतिशत से ऊपर वोटिंग हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement