:4:::: प्रभात लाइव : बुलेट पर बैलेट भारीनक्सलियों ने कई बूथ में साटे पोस्टरसोपो के बूथ नंबर 28 में लाठी से हारा बंदूक, बेखौफ वोटिंग. 5 गुम 8 में सोपो बूथ में लाठीधारी जवान की सुरक्षा में वोट डालते वोटर व वोटरों की भीड़5 गुम 9 में सोपो बूथ के समीप पेड़ में नक्सलियों द्वारा साटा गये वोट बहिष्कार के पोस्टर को पढ़ती लड़कियां5 गुम 15 में नक्सलियों द्वारा साटे गये पोस्टर को हटाते पुलिस जवानदुर्जय पासवान, गुमलारायडीह प्रखंड का सोपो गांव. गांव से 40 किमी दूर है. घोर नक्सल इलाका है. चारों ओर घने जंगल व पहाड़ हैं. सोपो गांव के स्कूल में बूथ नंबर 28 स्थापित किया गया था. बूथ के बाहर भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने वोट बहिष्कार का पोस्टर चिपकाया था. पेड़ पर पोस्टर चिपका था. दो दिन पहले चिपका पोस्टर वोटिंग के दिन भी जस का तस था. मतदान कराने पहुंचे पीठासीन पदाधिकारी लालमोहन साहू व मतदानकर्मी डरे हुए थे. कारण था, नक्सली डर. ऊपर से सुरक्षा न के बराबर थी. सुरक्षा के नाम पर चौकीदार मनुलाल गोप जो लाठी पकड़े हुए था और होमगार्ड जवान मारकुस सोरेंग जो खाली हाथ था. इस कारण मतदानकर्मी डरे हुए थे. सात बजे के बाद जब मतदान शुरू हुई, तो नहीं लग रहा था कि 50 प्रतिशत भी वोटिंग होगी. लेकिन इस बूथ में सभी आशंकाएं निर्मूल साबित हुई. यहां बंदूक पर चौकीदार का लाठी भारी पड़ा. इस बूथ में कुल वोटर 251 थे. लेकिन वोटिंग के समापन तक 176 वोट पड़ा. इसमें महिला 86 व पुरुष के 90 वोट पड़े हैं. पीठासीन पदाधिकारी लालमोहन साहू ने कहा : 76.19 प्रतिशत वोटिंग हुआ है. मैंने नहीं सोचा था. इतना वोटिंग होगा. लेकिन आठ बजे के बाद बड़ी तेजी से वोट का प्रतिशत बढ़ा है. शुरू में जो डर था. वोटिंग के बाद कलस्टर पहुंच कर राहत की सांस लिये.पोस्टर पढ़ कर वोट डालने पहुंचेसोपो गांव के वोटरों में गजब का उत्साह था. लोकतंत्र के पर्व को लोगों ने बेखौफ मनाया. बूथ के समीप वोट बहिष्कार का साटे गये नक्सली पोस्टर को पढ़ने के बाद हर एक वोटर वोट डालने पहुंच रहे थे. यहां तक कि युवतियां भी किसी से नहीं डरी. गांव की पांच लड़कियां पोस्टर पढ़ते हुए मिली. उन लोगों ने बताया गुरुवार की शाम को ही नक्सलियों ने पोस्टर साटा है. पर हमें किसी का डर नहीं. पोस्टर पढ़ कर वोट डाले हैं.चार किमी पैदल चल कर पहुंचेसोपो बूथ के मतदानकर्मियों का कलस्टर कांसीर में बनाया गया था. कर्मियों को कांसीर से टुडूरमा तक गाड़ी से पहुंचाया गया. इसके बाद वहां से पैदल बूथ तक भेज दिया. कर्मी चार किमी पैदल चल कर बूथ पहुंचे. इस दौरान उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी. चौकीदार मनुलाल गोप ने कहा : नक्सलियों के पोस्टर का यहां कोई डर नहीं दिखा. सिर्फ हम मतदानकर्मी डरे हुए थे.एएसपी ने पोस्टर फाड़ कर फेकापोस्टर साटने की सूचना पर एएसपी पवन कुमार सिंह जवानों के साथ पहुंचे. सभी बाइक में थे. पोस्टर को देख बाइक से उतरते ही पहले पोस्टर फाड़ कर हटाया. इसके बाद मतदानकर्मियों से बात की. उन्होंने कर्मियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस सुरक्षा में है. आप आराम से वोटिंग करायें.
:4:::: प्रभात लाइव : बुलेट पर बैलेट भारी
:4:::: प्रभात लाइव : बुलेट पर बैलेट भारीनक्सलियों ने कई बूथ में साटे पोस्टरसोपो के बूथ नंबर 28 में लाठी से हारा बंदूक, बेखौफ वोटिंग. 5 गुम 8 में सोपो बूथ में लाठीधारी जवान की सुरक्षा में वोट डालते वोटर व वोटरों की भीड़5 गुम 9 में सोपो बूथ के समीप पेड़ में नक्सलियों द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement