नेताओं का लगा जमावड़ा, शहर की होटलें फुल लोहरदगा. विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिले में कड़ाके की ठंड के बावजूद चुनावी पारा लगातार बढ़ता जा रहा हेे. क्षेत्र में नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. शहर के सभी होटल भरे हुए हैं. कई राजनीतिक दलों के द्वारा नीजी मकानों में भी बाहर से आये नेताओं को रहने की व्यवस्था की गयी है. शहर में महंगी गाड़ियां फर्राटे से दौड़ रही है. विभिन्न क्षेत्र से आये नेता कार्यकर्ता अपने पार्टी के प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित बता रहे हैं. भले ही उन्हें इस क्षेत्र का भौगोलिक ज्ञान नहीं है, लेकिन वे लोग चौक-चौराहों पर चर्चा करते नहीं थक रहे हैं कि इस बार उनकी पार्टी के पक्ष में हवा चल रही है. जनता का रुझान उनकी पार्टी की ओर है. वे अपने स्तर से समीकरण भी बता दे रहे हैं. बहुत सारे नेता होटलों में बैठ कर ही दिन गुजार रहे हैं. सुबह और शाम प्रत्याशी से मिल कर उन्हें उनके पक्ष में पूरा माहौल होने की बात बता रहे हैं. देर रात तक शहर की सड़कें गुलजार रहती हैं. शराब की बिक्री बढ़ी है. होटलों, ढाबों में भारी भीड़ देखी जा रही है. ठंड के इस मौसम में हर ओर जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता मस्त हैं. देर रात तक प्रत्याशियों के घर में लोगों की आवाजाही लगी है.
BREAKING NEWS
नेताओं का लगा जमावड़ा, शहर की होटलें फुल
नेताओं का लगा जमावड़ा, शहर की होटलें फुल लोहरदगा. विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिले में कड़ाके की ठंड के बावजूद चुनावी पारा लगातार बढ़ता जा रहा हेे. क्षेत्र में नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. शहर के सभी होटल भरे हुए हैं. कई राजनीतिक दलों के द्वारा नीजी मकानों में भी बाहर से आये नेताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement