घाघरा : बीते शनिवार को पुटो रोड हनुमान मंदिर के समीप से अपह्रत छात्र भोला गोसाई का अपहरण के 120 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. सुराग नहीं मिलने से आक्रोशित परिजन व महिला मंडल के सदस्यों ने बुधवार को थाने का घेराव किया. थाना प्रभारी राजेंद्र रजक ने परिजन व महिला मंडल की सदस्यों को आश्वास्त करते हुए कहा कि पुलिस छात्र की सकुशल बरामदगी के लिए लगातार प्रयासरत हैं. लगातार आप थाने का घेराव करोगे, तो पुलिस अपना काम कैसे करेगी.
आप सभी जायें और पुलिस को अपना काम करने दें. पुलिस छात्र को सकुशल बरामद करेगी. थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद महिला मंडल सदस्यों ने पुटो चर्च के समीप बैठक की. बैठक में भोला की सकुशल बरामदगी नहीं होने पर घाघरा लोहरदगा मुख्य पथ में सड़क पर उतर कर जाम करने का निर्णय लिया गया.