Advertisement
मीडिया को छोड़, सभी सोये हुए हैं
जारी(गुमला) : परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का के नाम से बने जारी प्रखंड के पांच साल हो गये. लेकिन इस प्रखंड के 60 गांव आज भी विकास से कोसों दूर है. प्रभात खबर ने प्रखंड के कुछ लोगों से विकास पर बात की है. अधिकांश लोगों का कहना है कि मीडिया को छोड़ दें, […]
जारी(गुमला) : परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का के नाम से बने जारी प्रखंड के पांच साल हो गये. लेकिन इस प्रखंड के 60 गांव आज भी विकास से कोसों दूर है. प्रभात खबर ने प्रखंड के कुछ लोगों से विकास पर बात की है.
अधिकांश लोगों का कहना है कि मीडिया को छोड़ दें, तो सभी लोग प्रखंड के विकास के नाम पर सोये हुए हैं. हालांकि लोगों का कहना है कि रघुवर सरकार से प्रखंड के विकास की काफी उम्मीदे हैं.
जारी को प्रखंड बनाने के लिए जितने आंदोलन हुए और जिस तेजी से प्रखंड बना, अभी तक इस क्षेत्र का उस तेजी से विकास नहीं हो सका है.
तुलामन साय, जारी
शहीद के प्रखंड का अभी तक संपूर्ण विकास नहीं हो सका है. सरकार द्वारा जितना मान-सम्मान शहीद को दिया जा रहा है. उसका स्वागत करते हैं. लेकिन सरकार प्रखंड का भी विकास करे.
फादर विनोद मिंज, भिखमपुर
जो सड़क कुछ साल पहले बनी थी, वह बनने के बाद ही उखड़ गयी. अभी सड़क के नाम पर गड्ढे हैं. आवागमन में काफी परेशानी होती है. सरकार कम से कम आवागमन की सुविधा को ठीक करें.
मिलरेड तिग्गा, नुकरूडीपा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement