11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री कल आयेंगे जारी प्रखंड

जारी(गुमला) : विधायक शिवशंकर उरांव, डीसी दिनेशचंद्र मिश्र, एसपी भीमसेन टुटी मंगलवार को जारी प्रखंड पहुंचे. मुख्यमंत्री रघुवर दास के तीन दिसंबर को जारी प्रखंड में संभावित कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने दौरा किया. सीएम हेलीकॉप्टर से आयेंगे. हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया. प्रखंड प्रशासन व थानेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. शहीद की समाधि […]

जारी(गुमला) : विधायक शिवशंकर उरांव, डीसी दिनेशचंद्र मिश्र, एसपी भीमसेन टुटी मंगलवार को जारी प्रखंड पहुंचे. मुख्यमंत्री रघुवर दास के तीन दिसंबर को जारी प्रखंड में संभावित कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने दौरा किया.
सीएम हेलीकॉप्टर से आयेंगे. हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया. प्रखंड प्रशासन व थानेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. शहीद की समाधि स्थल से मिट्टी रांची लायी गयी है.
तीन दिसंबर को मिट्टी को शहीद की पत्नी को सौंपा जायेगा. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री स्वयं शहीद की पत्नी बलमदीना एक्का को मिट्टी सौपेंगे. वहीं अधिकारियों ने शहीद की समाधि स्थल बनाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों व शहीद के परिजनों की मांग पर शहीद के पुराने घर के समीप समाधि स्थल बनाने का निर्णय लिया गया है. विधायक व अधिकारियों ने तीन दिसंबर को जारी में लगनेवाले शहीद मेला स्थल का भी जायजा लिया. मौके पर एएसपी पवन कुमार सिंह, डीडीसी चंद्रकिशोर उरांव, बीडीओ केवल कृष्ण अग्रवाल, विशेष प्रमंडल के इइ रवि सहाय सहित कई लोग मौजूद थे.
जारी आदर्श प्रखंड बनेगा : डीसी
दौरा के क्रम में डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने कहा कि परमवीर चक्र अलबर्ट एक्का जारी को आदर्श प्रखंड बनाया जायेगा. इसके लिए प्रखंड में युद्ध स्तर पर विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा. प्रखंड को आदर्श बनाने के लिए इस क्षेत्र की जनता से सहयोग लेंगे.
विशेष पैकेज की मांग करेंगे : विधायक
विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि परमवीर चक्र विजेता की स्मारक स्थल अगरतला को स्मारक और दिल्ली में बनाये गये शक्ति स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. साथ ही जारी के विकास के लिए मुख्यमंत्री से विशेष पैकेज की मांग करेंगे. पर्यटन स्थल के रूप में इस गांव को विकसित करने की योजना है. ताकि जारी को पूरे देश में एक पहचान मिल सके.
पक्का मकान बनवा दें : सिलवेस्टर एक्का
परमवीर अलबर्ट एक्का के छोटे भाई सिलवेस्टर एक्का ने कहा कि सरकार हमारे भाई के शहीद स्थल की मिट्टी को साैंप कर एक बड़ा सम्मान दिया है. 45 वर्ष बाद मिला यह सम्मान मेरे भाई के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे परिवार के लिए सरकार एक अच्छा मकान बना दे, ताकि हम सही से रह सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें