लीड ::::: छात्र संगठित जीवन जीयें 28 गुम 35 में कार्यक्रम में मौजूद अतिथि.प्रतिनिधि, गुमलासरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को विद्या विकास समिति द्वारा विभाग स्तरीय घोष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आरएसएस के विभाग प्रचारक राजीवकांत व जिला संघ संचालक लालचंद्र अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. विभाग प्रचारक ने कहा कि घोष वादन मात्र एक साधारण वाद्य कला नहीं है. इसका उद्देश्य धनार्जन करना नहीं, बल्कि समूह में चलना, बोलना एवं संगठित जीवन जीने की कला विकसित करने से है. घोष वादन कला के माध्यम से एक स्वस्थ व संगठित समाज का निर्माण करना मुख्य उद्देश्य है. घोष वादन एक साथ संचालन का प्रदर्शन करते हुए एकता के भाव को जन्म देता है. विभाग निरीक्षक डॉ रमेशमणि पाठक ने कहा कि घोष वादन प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति की परंपरा रही है. रणभूमि में इसके वादन से योद्धाओं के मन मस्तिष्क व संपूर्ण शरीर में वीरत्व भाव का संचार होने लगता है. मस्तिष्क की एकाग्रता एवं आनंदमय कोष में विकास घोष वादन द्वारा होता है. कार्यक्रम में प्रांतीय घोष प्रमुख राजेश कुमार ने घोष की कई रचना प्रस्तुत करा कर कार्यक्रम में शमां बांध दिया. मंच का संचालन मीडिया प्रभारी भोलानाथ दास व धन्यवाद ज्ञापन एचएम सुरेंद्र कुमार पाठक ने किया. मौके पर रामोतार साहू, विजय बहादूर सिंह, राधेश्याम अग्रवाल, पदम साबू, महेंद्र लाल, मुद्रिका सिंह, बहादूर भगत,रणसुमन सिंह, प्रशांत रंजन, प्रवीण कुमार सहित सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लीड ::::: छात्र संगठित जीवन जीयें
लीड ::::: छात्र संगठित जीवन जीयें 28 गुम 35 में कार्यक्रम में मौजूद अतिथि.प्रतिनिधि, गुमलासरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को विद्या विकास समिति द्वारा विभाग स्तरीय घोष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आरएसएस के विभाग प्रचारक राजीवकांत व जिला संघ संचालक लालचंद्र अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement