4:::: सीआरपीएफ जवान की संदेहास्पद मौत रायडीह थाना के मांझाटोली मुख्य सड़क से मिला शव.28 गुम 1 में पोस्टमार्टम हाउस में जवानप्रतिनिधि, गुमलारायडीह पुलिस ने मांझाटोली स्थित सूकर फार्म के समीप से सीआरपीएफ बटालियन-218 के जवान भूषण लाल का शव शुक्रवार की रात को बरामद किया गया. शव संदेहास्पद स्थिति में पड़ा था. सदर अस्पताल गुमला में तीन सदस्यीय चिकित्सीय टीम ने पोस्टमार्टम किया है. जवान की मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चला है. सीआरपीएफ के पदाधिकारी जवान की मौत की जांच करवा रहे हैं. शव मिलने के बाद पुलिस ने जवान के सामानों की जांच कर सीआरपीएफ बटालियन के सहायक कमांडेट को दूरभाष पर सूचना दी. देर रात को सीआरपीएफ बटालियन के पदाधिकारी रायडीह पहुंच कर शव व बरामद सामानों की जांच की. शनिवार को पुलिस ने जवान के शव को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह भेज दिया. पुलिस द्वारा भेजी गयी समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर सदर अस्पताल में तीन चिकित्सीय दल क्रमश: डॉ आनंद किशोर उरांव, डॉ आरपी खलखो व डॉ बीके महतो के नेतृत्व में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को ताबूत में बंद कर सीआरपीएफ बटालियन के जवान कैंप ले गये. इस संबंध में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट पीआर झा से मोबाइल पर संपर्क कर पूछने पर कहा कि जवान भूषण अक्तूबर माह में एक माह की छुट्टी पर गया था. हमने जवान की पत्नी से मोबाइल पर बात की है. वह 25 नवंबर को दुर्ग से निकला था. 26 नवंबर को सायं 4:30 बजे जवान ने अपनी पत्नी को मोबाइल पर फोन कर बताया था कि वह मांझाटोली पहुंच गया है. बस मिलते ही वह कैंप पहुंचेगा. लेकिन उसके बाद से उसका मोबाइल स्वीच ऑफ मिल रहा था. श्री झा ने बताया कि जवान को हाई बीपी की शिकायत थी. लेकिन उसकी मौत पर अभी भी संदेह की स्थिति बनी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मृतक जवान के पिता व भाई दुर्ग से चल पड़े हैं. जवान का रिथ सेरोमनी सीआरपीएफ बटालियन कैंप में किया गया. जिसमें जवान को गार्ड ऑफ ऑनर व अधिकारियों एवं जवानों द्वारा पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि दी जायेगी. मृतक जवान का शव रविवार की सुबह सीआरपीएफ बटालियन द्वारा उसके पैतृक घर दुर्ग पहुंचाया जायेगा. जहां उनका अंतिम संस्कार होगा.
BREAKING NEWS
4:::: सीआरपीएफ जवान की संदेहास्पद मौत
4:::: सीआरपीएफ जवान की संदेहास्पद मौत रायडीह थाना के मांझाटोली मुख्य सड़क से मिला शव.28 गुम 1 में पोस्टमार्टम हाउस में जवानप्रतिनिधि, गुमलारायडीह पुलिस ने मांझाटोली स्थित सूकर फार्म के समीप से सीआरपीएफ बटालियन-218 के जवान भूषण लाल का शव शुक्रवार की रात को बरामद किया गया. शव संदेहास्पद स्थिति में पड़ा था. सदर अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement