13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::::: देव दीपावली से कोयल नदी जगमगाया

::::: देव दीपावली से कोयल नदी जगमगाया देव दीपावली को लेकर गुमला के लोगों में उत्साह दिखाअंधेरा होने के बाद कोयल नदी के किनारे दीये जलायेहर वर्ग के लोगों ने सच्चे मन से गंगा मां की आराधना की.26 गुम 11 में कोयल नदी के किनारे दीये से जगमग.प्रतिनिधि, बसियागुमला जिले में देव दीपावली धूमधाम से […]

::::: देव दीपावली से कोयल नदी जगमगाया देव दीपावली को लेकर गुमला के लोगों में उत्साह दिखाअंधेरा होने के बाद कोयल नदी के किनारे दीये जलायेहर वर्ग के लोगों ने सच्चे मन से गंगा मां की आराधना की.26 गुम 11 में कोयल नदी के किनारे दीये से जगमग.प्रतिनिधि, बसियागुमला जिले में देव दीपावली धूमधाम से मनाया गया. नदी के किनारे मनाये जानेवाले इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह व उमंग देखा गया. गुमला जिले की परंपरा के अनुसार बसिया, नागफेनी, घाघरा, बिशुनपुर, मांझाटोली शंख व चैनपुर में देव दीपावली को लेकर नदियों के किनारे मिट्टी के दीये जलाये गये. अंधेरा होते ही श्रद्धालु नदी के किनारे पहुंचे और पारंपरिक विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ के बाद दीया जलाया. बसिया प्रखंड के दक्षिणी कोयल नदी के तट पर पांच हजार एक सौ दीये जलाये गये. दीया जलते ही पूरा नदी का तट जगमग हो गया. यहां बता दें कि बसिया प्रखंड में बीते कई वर्षों से दीप दान की परंपरा चली आ रही है. इस परंपरा को लोगों ने कायम रखते हुए पूजा-पाठ किया है. पुजारी दिसंबर नाथ पांडेय ने बताया कि देव देपावली हिंदू धर्म के अनुसार साल का अंतिम पर्व होता है. इस दिन सभी देवी-देवताओं का वास गंगा नदी के तट पर होता है. इसलिए मान्यता के अनुसार भगवान नदी के तट पर आते हैं. इसलिए उनकी पूजा-अर्चना दीप दान कर किया जाता है. मां गंगा की आराधना करने से हर दुख दूर होते हैं और चारों तरफ शांति रहती है. मौके पर अंजनी कुमार, सतीश पाणिग्राही, अमित मिश्रा, केइार, डमरूधर, नीतीश कुमार, विश्वदीप, सुशील कुमार होता, शरदचंद्र होता, मणिलाल, विश्वनाथ सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें