11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::6:::: प्रकाश पर्व पर शोभायात्रा निकाली गयी

::6:::: प्रकाश पर्व पर शोभायात्रा निकाली गयी 23 गुम 30 में शोभायात्रा में शामिल पंच प्यारे23 गुम 31 में स्टार डीपीएस के बच्चे बैंड बजाते23 गुम 32 में नगर कीर्तन में शामिल लोग23 गुम 33 में सजी गाड़ी में बैठे महेंद्र सिंहप्रतिनिधि, गुमलागुमला में सोमवार को प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया. श्रीगुरु सिंह सभा […]

::6:::: प्रकाश पर्व पर शोभायात्रा निकाली गयी 23 गुम 30 में शोभायात्रा में शामिल पंच प्यारे23 गुम 31 में स्टार डीपीएस के बच्चे बैंड बजाते23 गुम 32 में नगर कीर्तन में शामिल लोग23 गुम 33 में सजी गाड़ी में बैठे महेंद्र सिंहप्रतिनिधि, गुमलागुमला में सोमवार को प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया. श्रीगुरु सिंह सभा गुरुद्वारा जशपुर रोड द्वारा श्री गुरुनानक देव जी महाराज की जयंती पर गुमला में नगर कीर्तन सह शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा जशपुर रोड स्थित गुरुद्वारा से निकल कर पटेल चौक, लोहरदगा रोड, थाना चौक होते हुए पालकोट रोड गुरुद्वारा पहुंच कर समाप्त हुई. शोभायात्रा का नेतृत्व पंज प्यारे कर रहे थे. शोभायात्रा में सिक्ख महिलाएं भजन कीर्तन करते हुए चल रही थी. कई स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत करते हुए पंज प्यारों का मार्ल्यापण किया गया. पंच प्यारे में जसविंदर सिंह, गगनदीप सिंह, गुरजीत सिंह, नरेंद्रपाल सिंह व सिमरन पाल सिंह थे. गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि 25 नवंबर को जशपुर रोड स्थित गुरुद्वारा व 29 नवंबर को पालकोट रोड स्थित गुरुद्वारा में लंगर का आयोजन किया गया है. इसमें सभी जाति व धर्म के लोगों को आमंत्रित किया गया है. कहा कि प्रकाश पर्व हमें आपसी प्रेम व भाईचारगी का संदेश देता है. हम सभी इस पर्व को मेलमिलाप से मनायें. सभी धर्मों को एक सम्मान की दृष्टि से देखते हुए प्रेम व भाईचारगी की मिशाल पेश करें. मौके पर नरेंद्र कौर, जसवंत कौर, राजेंद्र कौर, मंजीत कौर, संतोष कौर, रविंद्र कौर, परमजीत कौर, कमलप्रीत कौर, सिमरनजीत कौर, बाबा इंद्रजीत सिंह, दिलदार सिंह, रंजीत सिंह सरदार, हरजीत सिंह, रविंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, मनोहर सिंह, होशियार सिंह, रश्मित कौर, लवप्रीत कौर, रिया कौर, तरूण कौर, राजा सिंह, कमलेश कौर सहित कई सिक्ख धर्मावलंबी सहित विभिन्न समुदाय के लोग उपस्थित थे. वहीं शोभायात्रा के आगे-आगे स्टार डीपीएस स्कूल के बच्चे बैंड बाजा बजाते हुए चल रहे थे. गुमला चेंबर ऑफ काॅमर्स के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें