29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक में हारे, अब पंचायत चुनाव में उतरें

विधायक में हारे, अब पंचायत चुनाव में उतरेंप्रतिनिधि, गुमलाइस बार का पंचायत चुनाव रोचक होगा. क्योंकि इस बार कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जो विधानसभा में खड़े हुए थे. सपना विधायक बनने का था, पर जनता ने साथ नहीं दिया. अब वैसे उम्मीदवार पंचायत चुनाव में किस्मत अजमा रहे हैं. यहां तक कि कई उम्मीदवार ऐसे […]

विधायक में हारे, अब पंचायत चुनाव में उतरेंप्रतिनिधि, गुमलाइस बार का पंचायत चुनाव रोचक होगा. क्योंकि इस बार कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जो विधानसभा में खड़े हुए थे. सपना विधायक बनने का था, पर जनता ने साथ नहीं दिया. अब वैसे उम्मीदवार पंचायत चुनाव में किस्मत अजमा रहे हैं. यहां तक कि कई उम्मीदवार ऐसे हैं, जो राजनीति पार्टी से जुड़े हैं. पहले चरण में गुमला व पालकोट प्रखंड में 22 नवंबर को मतदान होना है. इसमें विधायक में हारे उम्मीदवार भी हैं. इनमें जयराम इंदवार है. जो विधायक में हार कर मुखिया का चुनाव लड़ रहे हैं. पंचायत समिति से हंदू भगत चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वे जिप सदस्य थे. उत्तरी क्षेत्र महिला सीट हुआ, तो वे अपनी पत्नी को मैदान में खड़ा कर दिये. ऐसे श्री भगत अक्सर विधायक के चुनाव की तैयारी में रहे हैं. लेकिन किस्मत साथ नहीं दिया है. बसुवा पंचायत से महेंद्र उरांव मुखिया के उम्मीदवार हैं. वे भी विधायक में हार गये हैं. अभी जिस पंचायत से चुनाव लड़ रहे हैं. उसी सीट से उनकी पत्नी जोनी उरांव मुखिया थी. अभी पुरुष के लिए आरक्षित हुआ, तो वे खुद चुनाव लड़ रहे हैं. उत्तरी क्षेत्र से अमृता भगत जिप उम्मीदवार है. वह कांग्रेस की है. उसने भी कई बार विधायक बनने का दावा ठोकते हुए अपनी पार्टी से टिकट देने की मांग की, पर टिकट नहीं मिला. अब वह जिला परिषद से किस्मत अजमा रही है. अब अगर राजनीति पार्टी से बात करें तो कई कद्दावर नेता चुनाव मैदान में हैं. पूर्वी क्षेत्र से सुबोध कुमार लाल स्पीकर दिनेश उरांव के प्रतिनिधि हैंड. अब वे जिप सदस्य बनना चाहते हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी भोला चौधरी का सभी राजनीति पार्टियों का साथ मिल रहा है. वहीं दिलीपनाथ साहू जो आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं. मध्य क्षेत्र से जगदीश साहू झामुमो के नगर अध्यक्ष हैं. अब जिला परिषद से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे पंचायत चुनाव में अभी तक कोई राजनीति पार्टी आगे आकर किसी का समर्थन नहीं किया है. लेकिन अंदर ही अंदर कुछ राजनीति पार्टी के उम्मीदवारों का सहयोग किया जा रहा है. पत्नी व पति के लिए मांग रहे वोट: चुनाव प्रचार भी रोचक हो रहा है. कई पदों पर महिला उम्मीदवार हैं. चुनाव मैदान में महिला है, तो घर का चूल्हा चौका पति संभाले हुए हैं. यहां तक कि चूल्हा चौका से फुर्सत मिला, तो पत्नी के लिए वोट भी मांग रहे हैं. वोट मांगने में पति पीछे नहीं है. वहीं जिनके पति चुनाव मैदान में हैं. उनकी पत्नियां भी वोट मांग रही हैं. नवाडीह से लोलस उरांव अपनी पत्नी, बसुवा से जोनी उरांव अपने पति महेंद्र उरांव के लिए प्रचार कर रही है. गुमला व पालकोट में है चुनाव: प्रथम चरण में गुमला व पालकोट प्रखंड में चुनाव होगा. 22 नवंबर को मतदान है. पालकोट में 14 व गुमला में 25 पंचायत है. पालकोट में बूथों की संख्या 161 व वोटर 54 हजार 43 है. वहीं गुमला में बूथों की संख्या 325 व वोटर 98 हजार 929 है. पालकोट से वार्ड के 161, मुखिया के 14, पंचायत समिति के 16 व जिला परिषद के दो उम्मीदवार का चुनाव होगा. वहीं गुमला प्रखंड से वार्ड के 325, मुखिया के 25, पंचायत समिति के 32 व जिला परिषद के तीन उम्मीदवार चुनकर आयेंगे. प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें