तुमगाटोली में रंगारंग नागपुरिया कार्यक्रम, झूमे लोग13एसआइएम:4-गीत प्रस्तुत करते गायक,5-गीत प्रस्तुत करती गायिकाप्रतिनिधि, सिमडेगा. तुमगाटोली सिकरियाटांड़ में नवयुवक संघ के तत्वावधान में दीपावली के अवसर पर इंद मेला सह रंगारंग नागपुरिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सूर तरंग के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया. सूर तरंग ग्रुप के कलाकार बुधमन सन्यासी, जगदीश, शहदेव, सखी लाल ,काशीनाथ, सुहाना, मुनीता, संजना आदि ने सुंदर नागपुरी गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. डांसर कलाकारों ने भी आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब झुमाया. जगदीश बड़ाइक ने बाबा बजरंगी श्रीरामक दूत हनुमान रउर शरण में आली- गीत जैसे ही प्रस्तुत किया लोग झूमने लगे. उन्होंने देखलों जलडेगा मेला , नर से सुंदर लागे नारी गीत भी प्रस्तुत किया. इसके अलावा बुधमन सन्यासी ने- आइग लगाले रे हवा तनी आवेक दे आदि गीत प्रस्तुत कर लोगों का खूब मनोरंजन किया. इससे पूर्व मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह, समाज सेवी बलदेव प्रधान व सखी यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. इंद मेला में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगायी गयी थी. साथ ही खेल- तमाशे का भी प्रदर्शन किया गया. जिसका लोगों ने जम कर आनंद उठाया. कार्यक्रम का संचालन काशीलाल नायक ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से तुमगाटोली, टांगरटोली, ठुठाटोली, डीपाटोली व सिकरियाटांड़ के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
तुमगाटोली में रंगारंग नागपुरिया कार्यक्रम, झूमे लोग
तुमगाटोली में रंगारंग नागपुरिया कार्यक्रम, झूमे लोग13एसआइएम:4-गीत प्रस्तुत करते गायक,5-गीत प्रस्तुत करती गायिकाप्रतिनिधि, सिमडेगा. तुमगाटोली सिकरियाटांड़ में नवयुवक संघ के तत्वावधान में दीपावली के अवसर पर इंद मेला सह रंगारंग नागपुरिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सूर तरंग के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement