लीड… मानव तस्करी पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिल्ली से मुक्त हुई डुमरी की रेखा कुमारी भी फिल्म में नजर आयेगीमानव तस्करी में सुर्खियों में आने के बाद गुमला जिला का चयन हुआ13 गुम 7 में रेखा कुमारी का घर.दुर्जय पासवान, गुमलाझारखंड राज्य के गुमला जिला में मानव तस्करी पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनेगी. इसके लिए 16 नवंबर को दिल्ली से सुमित्रा प्रसाना के प्रोड्यूसर कृत किरण गुमला आ रहे हैं. उन्होंने डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने के लिए गुमला के चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य अलख नारायण सिंह व संजय भगत से संपर्क किये हैं. इस फिल्म में डुमरी प्रखंड के रतनटोली गांव की रेखा कुमारी भी नजर आयेगी. रेखा मानव तस्करी का शिकार हुई थी. उसे फिलहाल ही दिल्ली से मुक्त कराया गया है. अभी वह अपने घर पर है. सीडब्ल्यूसी गुमला के सहयोग से रेखा को गुमला लाया गया है. मानव तस्करी में गुमला जिला का नाम सुर्खियों में आने के बाद सुमित्रा प्रसाना के प्रोड्यूसर ने फिल्म बनाने की योजना बनायी है. गुमला जिले से सबसे अधिक नाबालिग लड़कियों को दिल्ली में ले जाकर बेचा गया है. इसमें से कई लड़कियों को मुक्त करा कर वापस लाया गया है. सीडब्ल्यूसी के सदस्य अलख नारायण सिंह ने कहा कि 16 नवंबर को फिल्म बनाने के लिए दिल्ली से टीम गुमला आनेवाली है. रेखा व उसके परिवार के लोग भी फिल्म में नजर आयेंगे. मानव तस्करी मुख्य फोकस होगा : कृतसुमित्रा प्रसाना के प्रोड्यूसर कृत किरण ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म में गुमला जिले से हो रहे मानव तस्करी मुख्य फोकस होगा. इसमें लड़कियों का पलायन कैसे हो रहा है. इसमें दलालों की योजना व ग्रामीण परिवेश के लोग कैसे बहकावे में आते हैं. उसे दिखाया जायेगा. दिल्ली से मुक्त हुई रेखा को भी इस फिल्म में दिखाया जायेगा. कुछ ऐसे गांवों का दृश्य भी दिखेगा. जहां से पलायन सबसे अधिक है. लड़कियों पर हो रहे अत्याचार को भी दिखाया जायेगा.फिल्म से जागरूकता आयेगी : संजयचाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य संजय भगत ने कहा कि गुमला जिला जनजातीय बहुल क्षेत्र है. यहां गरीबी व पिछड़ापन है. गांवों में काम नहीं है. इस कारण गांव की लड़कियां बहकावे में आकर दलालों के चंगुल में फंस जाती है. जिससे बड़े पैमाने पर इस क्षेत्र से पलायन हुआ है. पुलिस के सहयोग से कई लड़कियों को दिल्ली से लाया गया है. इस फिल्म को गांव-गांव में दिखाने की योजना है. इससे लोगों में जागरूकता आयेगी व पलायन रूकेगा.गरीबी के कारण रेखा दिल्ली गयी थीडुमरी प्रखंड के रतनटोला की रेखा कुमारी को एक साल पहले फ्लोरेंस कुजूर ने दिल्ली में बेचा था. गुड़गांव के घर में उसके साथ मारपीट हुई है. घर के मालिक ने रेखा को मारपीट करने व चाकू से गोदने के बाद अलमारी में बंद कर दिया था. पुलिस ने उसे अलमारी से बरामद किया था. उसे शक्तिवाहिनी के संरक्षण में रखा गया था. पांच दिन पहले उसे गुमला लाया गया. रेखा के माता-पिता गरीब हैं और बीमारी से जूझ रहे हैं. गरीबी के कारण रेखा दलालों के चंगुल में फंस दिल्ली चली गयी थी.
BREAKING NEWS
लीड… मानव तस्करी पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री फल्मि
लीड… मानव तस्करी पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिल्ली से मुक्त हुई डुमरी की रेखा कुमारी भी फिल्म में नजर आयेगीमानव तस्करी में सुर्खियों में आने के बाद गुमला जिला का चयन हुआ13 गुम 7 में रेखा कुमारी का घर.दुर्जय पासवान, गुमलाझारखंड राज्य के गुमला जिला में मानव तस्करी पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनेगी. इसके लिए 16 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement