बॉक्स ::: खैनी, सिगरेट व बाल से हत्यारों की पहचान गुमला पुलिस को झारखंड राज्य में बेस्ट अनुसंधान का पुरस्कार मिलासंदर्भ : डॉ आरबी चौधरी हत्याकांडप्रतिनिधि, गुमलागुमला जिला पुलिस को हत्या के एक केस में बेस्ट अनुसंधान का पुरस्कार मिला है. गुमला पहला जिला है, जिसे पूरे झारखंड में यह पुरस्कार मिला है. दारोगा कलीम अंसारी ने यह पुरस्कार रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास से प्राप्त किये हैं. आरसीएच पदाधिकारी डॉ आरबी चौधरी की हत्याकांड में गुमला पुलिस ने बेस्ट अनुसंधान किया था. अनुसंधान के कारण ही हत्या के सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में आये और अभी सभी जेल में है. इन हत्यारों के खिलाफ पहला चार्जशीट भी दायर कर दिया गया है. इस केस के अनुसंधान में गुमला एसपी भीमसेन टुटी की अहम भूमिका रही थी. केस के आइओ कलीम अंसारी थे. इसलिए उन्हें 12 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी मिला है. झारखंड राज्य में हत्या का यह पहला केस है. जिसमें मृतक व हत्यारों का डीएनए टेस्ट करा कर मामले का उद्भेदन किया गया था. रायडीह थाना के कुड़ोछत्रपुर गांव के जिस घर पर अपहरण करने के बाद डॉ आरबी चौधरी को रखा गया था. उस घर से पुलिस को डॉ चौधरी के सिर से टूटा हुआ बाल, अपराधी रुपेश प्रसाद द्वारा इस्तेमाल किया गया, सिगरेट व अशोक द्वारा खाकर थूका गया खैनी व पीये गये सिगरेट के अंश मिले थे. पुलिस ने केस का अनुसंधान करते हुए सिगरेट, खैनी व बाल के टुकड़े का डीएनए टेस्ट कराया, तो खैनी व सिगरेट अपराधियों की मिली. एसपी भीमसेन टुटी ने बताया कि अब अधिकांश केसों में डीएनए टेस्ट होता है. लेकिन पहली बार गुमला जिला पुलिस ने इस वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल किया है. राज्य पुलिस द्वारा बेस्ट अनुसंधान से संबंधित केस की जानकारी मांगी गयी थी. इसमें डॉ आरबी चौधरी हत्याकांड के अनुसंधान को पुरस्कार के लिए अनुशंसा की गयी थी. यहां बता दें कि अप्रैल माह में डॉ चौधरी का अपहरण के बाद अपराधियों ने हत्या कर दी थी.
BREAKING NEWS
बॉक्स ::: खैनी, सिगरेट व बाल से हत्यारों की पहचान
बॉक्स ::: खैनी, सिगरेट व बाल से हत्यारों की पहचान गुमला पुलिस को झारखंड राज्य में बेस्ट अनुसंधान का पुरस्कार मिलासंदर्भ : डॉ आरबी चौधरी हत्याकांडप्रतिनिधि, गुमलागुमला जिला पुलिस को हत्या के एक केस में बेस्ट अनुसंधान का पुरस्कार मिला है. गुमला पहला जिला है, जिसे पूरे झारखंड में यह पुरस्कार मिला है. दारोगा कलीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement