21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण सुविधा की प्रधान सचिव से जानकारी मांगी

आरक्षण सुविधा की प्रधान सचिव से जानकारी मांगी लोहरदगा. चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष कमल प्रसाद केसरी ने प्रधान सचिव कार्मिक से सूचना अधिकार के तहत गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, लातेहार, सराईकेला, चाईबासा, दुमका, पाकुड़ तथा गोड्डा जिला में पदों के रिक्तियों में नियुक्ती में अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग को आरक्षण […]

आरक्षण सुविधा की प्रधान सचिव से जानकारी मांगी लोहरदगा. चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष कमल प्रसाद केसरी ने प्रधान सचिव कार्मिक से सूचना अधिकार के तहत गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, लातेहार, सराईकेला, चाईबासा, दुमका, पाकुड़ तथा गोड्डा जिला में पदों के रिक्तियों में नियुक्ती में अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग को आरक्षण सुविधा नहीं दिये जाने से संबंधित जानकारी मांगी है. उन्होंने झारखंड राज्य के किस-किस जिला में अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ वर्तमान में दिया जा रहा है. झारखंड राज्य के किस-किस जिले में अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है, की मांग की है. उन्होंने वर्तमान में झारखंड के सभी जिला में शिक्षक के पद पर एक से आठ तक कक्षा के लिए नियुक्ती की है, इसमें उक्त वर्ग के सदस्यों को आरक्षण का लाभ दिया गया है अथवा नहीं. यदि आरक्षण नहीं दिया गया है तो कारण क्या है. उक्त वर्ग के सदस्यों को आरक्षण का लाभ दिया जाना प्रतिकूल है या नहीं. हाल के समय में शिक्षकों की बहाली के पहले टेट परीक्षा ली गयी और उक्त परीक्षा के परिणाम में अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ देते हुए उन्हें सफल घोषित किया गया और बहाली के समय उन सभी को जेनेरल के साथ जोड़ दिया गया. जिसके कारण उस समुदाय के सदस्यों को शिक्षक के पद पर नियुक्त नहीं किया गया. इसके लिए कौन पदाधिकारी जिम्मेवार है. आरक्षण का लाभ नहीं मिलने के कारण उक्त वर्ग के कई सदस्य नौकरी से वंचित हो जा रहे हैं. इसका उत्तरदायी कौन है. उक्त वर्ग के सदस्यों को सरकार कब तक आरक्षण का लाभ देना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें