29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेशरार प्रखंड के सभी बूथ अतिसंवेदनशील

पेशरार प्रखंड के सभी बूथ अतिसंवेदनशील फोटो- एलडीजीए-18 जान जोखिम में डाल कर यात्रा करते पेशरार क्षेत्र के लोग. किस्को/लोहरदगा. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र पेशरार प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड व जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए लगातार बैठक एवं प्रशिक्षण दे रहा है. पेशरार प्रखंड में कुल पांच पंचायत […]

पेशरार प्रखंड के सभी बूथ अतिसंवेदनशील फोटो- एलडीजीए-18 जान जोखिम में डाल कर यात्रा करते पेशरार क्षेत्र के लोग. किस्को/लोहरदगा. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र पेशरार प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड व जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए लगातार बैठक एवं प्रशिक्षण दे रहा है. पेशरार प्रखंड में कुल पांच पंचायत हैं. सीरम पंचायत में 17 वार्ड बनाया गया है. वहां मुखिया के लिए अजजा महिला का पद आरक्षित है. सीरम पंचायत में कुल महिला मतदाता 2487 एवं पुरुष मतदाता 2138 है. पेशरार पंचायत में कुल 10 वार्ड बनाया गया है. यहां भी मुखिया पद अजजा महिला के लिए आरक्षित है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2939 है जिसमें महिला 1494 एवं पुरुष 1442 हैं. रोरद पंचायत में मुखिया का पद अजजा अन्य के लिए आरक्षित है. यहां कुल 11 वार्ड बनाये गये हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2702 है, जिसमें महिला 1415 एवं पुरुष 1287 हैं. हेसाग पंचायत में कुल 13 वार्ड हैं. मुखिया पद अजजा महिला के लिए आरक्षित है. यहां महिला मतदाताओं की संख्या 1890 एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या 1968 है. तुईमू पंचायत मे कुल वार्ड की संख्या 11 है. यहां मुखिया पद अजजा महिला के लिए आरक्षित है. कुल मतदाताओं की संख्या 3205 है, जिसमें महिलाएं 1466 एवं पुरुष 1739 हैं. पेशरार प्रखंड में जिला परिषद पद के लिए अजजा अन्य के लिए आरक्षित किया गया है. पंचायत समिति का छह पद इस बार पेशरार प्रखंड में बनाया गया हैं, जिसमें सीरम में दो अजजा महिला, अनारक्षित अन्य, रोरद में अजजा अन्य, हेसाग अजजा अन्य, तुईमू पंचायत में अजजा महिला, प्रमुख पद के लिए महिला आरक्षित किया गया है. पेशरार प्रखंड में कुल जनसंख्या 51057 है. यहां मतदाताओं की संख्या 17326 है. जिसमें अजा के 1173, अजजा के 25641 एवं अन्य 4243 मतदाता हैं. पेशरार प्रखंड में 12 कलस्टर बनाया गया है. पेशरार प्रखंड के सभी बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. इस क्षेत्र में चुनाव कर्मियों को पहुंचाना भी प्रशासन के लिए चुनौती होती है. अधिकांश मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से कलस्टर तक पहुंचाया जाता है. चूंकि क्षेत्र आने-जाने की सड़क की सुविधा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें